ETV Bharat / state

जयपुर : बाइक से भारत के कोने-कोने में जाकर दिया नदियों को बचाने का संदेश - भारत

जयपुर के एक युवा ने पानी और नदियां बचाने का संदेश देने के लिए अनूठी पहल की. राइडर ने भारत के चारों कोनों को अपनी बाइक से नापते हुए नदियां बचाने का संदेश दिया.

बाइक राइडर निधेश पारीक
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 3:07 PM IST

जयपुर. देश में जहां नदियों का संकट गहरा रहा है, वहीं राजधानी जयपुर के रहने वाले निधेश पारीक ने एक अनूठी पहल करते हुए बाइक से देश के चारों कोनों में जाकर लोगों को पानी और नदियां बचाने का संदेश दिया. निधेश पारीक ने 19 मई से 22 जून तक बाइक से 15 हजार किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए वेस्ट कार्नर 'कोटेश्वर', साउथ कार्नर 'कन्या कुमारी', ईस्ट कार्नर 'किबीथू' और नार्थ कार्नर 'खारदुंगला दर्रा' तक सोलो राइडिंग की है. निधेश सबसे पहले जयपुर से गुजरात के कोटेश्वर पहुंचे, जो वेस्ट कॉर्नर माना जाता है.

बाइक राइड कर दिया नदियां बचाने का संदेश

इसके बाद समुंदर के किनारे किनारे बाइक चलाते हुए साउथ कॉर्नर कन्याकुमारी पहुंचे. यहां से उड़ीसा और वेस्ट बंगाल होते हुए अरुणाचल प्रदेश स्थित किबीथू पहुंचे. यह एरिया काफी मुश्किलों भरा था. किबीथू के बाद सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के रास्ते होते हुए खारदुंगला दर्रा पहुंचे, यह दर्रा भी काफी जोखिम भरा रहा. लेकिन, यहां का सफर भी बेहद रोमांचक रहा. खारदुंगला से हाल ही में 22 जून को अपनी जर्नी पूरी करते हुए जयपुर लौटे है.

रैली फ़ॉर रिवर कॉज में सोलो राइडिंग पर निकले निधेश ने जगह जगह लोगों को पानी की महत्वता बताते हुए नदी बचाने, पानी बचाने का संदेश दिया. निधेश को बाइक राइड के दौरान कई चैलेंज का सामना करना पड़ा. खासकर ईस्ट और नार्थ कॉनर्स पर जाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. किबीथू में करीब दो दिन अपनी फैमिली से कटा रहा, वह इतना दुर्गम इलाका है कि वहां पर नेटवर्क भी नहीं मिलता. वहीं लेह से आगे खारदुंगला दर्रा खतरों से भरा था. यहां पर लगातार स्नोफॉल हो रही थी, मौसम बहुत खराब था और बार-बार बाइक स्लिप भी हो रही थी.

जयपुर. देश में जहां नदियों का संकट गहरा रहा है, वहीं राजधानी जयपुर के रहने वाले निधेश पारीक ने एक अनूठी पहल करते हुए बाइक से देश के चारों कोनों में जाकर लोगों को पानी और नदियां बचाने का संदेश दिया. निधेश पारीक ने 19 मई से 22 जून तक बाइक से 15 हजार किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए वेस्ट कार्नर 'कोटेश्वर', साउथ कार्नर 'कन्या कुमारी', ईस्ट कार्नर 'किबीथू' और नार्थ कार्नर 'खारदुंगला दर्रा' तक सोलो राइडिंग की है. निधेश सबसे पहले जयपुर से गुजरात के कोटेश्वर पहुंचे, जो वेस्ट कॉर्नर माना जाता है.

बाइक राइड कर दिया नदियां बचाने का संदेश

इसके बाद समुंदर के किनारे किनारे बाइक चलाते हुए साउथ कॉर्नर कन्याकुमारी पहुंचे. यहां से उड़ीसा और वेस्ट बंगाल होते हुए अरुणाचल प्रदेश स्थित किबीथू पहुंचे. यह एरिया काफी मुश्किलों भरा था. किबीथू के बाद सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के रास्ते होते हुए खारदुंगला दर्रा पहुंचे, यह दर्रा भी काफी जोखिम भरा रहा. लेकिन, यहां का सफर भी बेहद रोमांचक रहा. खारदुंगला से हाल ही में 22 जून को अपनी जर्नी पूरी करते हुए जयपुर लौटे है.

रैली फ़ॉर रिवर कॉज में सोलो राइडिंग पर निकले निधेश ने जगह जगह लोगों को पानी की महत्वता बताते हुए नदी बचाने, पानी बचाने का संदेश दिया. निधेश को बाइक राइड के दौरान कई चैलेंज का सामना करना पड़ा. खासकर ईस्ट और नार्थ कॉनर्स पर जाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. किबीथू में करीब दो दिन अपनी फैमिली से कटा रहा, वह इतना दुर्गम इलाका है कि वहां पर नेटवर्क भी नहीं मिलता. वहीं लेह से आगे खारदुंगला दर्रा खतरों से भरा था. यहां पर लगातार स्नोफॉल हो रही थी, मौसम बहुत खराब था और बार-बार बाइक स्लिप भी हो रही थी.

Intro:जयपुर- देश में जहां नदियों का संकट गहरा रहा है वही राजधानी जयपुर के रहने वाले निदेश पारीक ने एक अनूठी पहल करते हुए बाइक से देश के चारों कोनों को नापते हुए, लोगों को पानी और नदियां बचाने का संदेश दिया।


Body:विओ- निधेश पारीक ने 19 मई से 22 जून तक बाइक से 15 हजार किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए वेस्ट कार्नर 'कोटेश्वर', साउथ कार्नर 'कन्या कुमारी', ईस्ट कार्नर 'किबीथू' और नार्थ कार्नर 'खारदुंगला दर्रा' तक सोलो राइडिंग की है। निधेश सबसे पहले जयपुर से गुजरात के कोटेश्वर पहुंचे, जो वेस्ट कॉर्नर माना जाता है। इसके बाद समुंदर के किनारे किनारे बाइक चलाते हुए साउथ कॉर्नर कन्याकुमारी पहुंचे। यहां से उड़ीसा और वेस्ट बंगाल होते हुए अरुणाचल प्रदेश स्थित किबीथू पहुंचे, ये एरिया काफी मुश्किलों भरा था। किबीथू के बाद सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के रास्ते होते हुए खारदुंगला दर्रा पहुंचे, यह दर्रा भी काफी जोखिम भरा रहा। लेकिन यहां का सफर भी बेहद रोमांचक रहा खारदुंगला से हाल ही में 22 जून को अपनी जर्नी पूरी करते हुए जयपुर लौटे है।

बाईट- निधेश पारीक, राइडर

विओ- रैली फ़ॉर रिवर कॉज में सोलो राइडिंग पर निकले निधेश में जगह जगह लोगों को पानी की महत्वता बताते हुए नदी बचाने, पानी बचाने का संदेश दिया। निधेश को बाइक राइड के दौरान कई चैलेंज का सामना करना पड़ा। खासकर ईस्ट और नार्थ कॉनर्स पर जाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। किबीथू में करीब दो दिन अपनी फैमिली से कटा रहा, वह इतना दुर्गम इलाका है कि वहां पर नेटवर्क भी नहीं मिलता। वही लेह से आगे खारदुंगला दर्रा खतरों से भरा था। यहां पर लगातार स्नोफॉल हो रही थी मौसम बहुत खराब था और बार बार बाइक स्किट भी हो रही थी।

बाईट- निधेश पारीक, राइडर


Conclusion:विओ फाइनल- गर्मी, सर्दी, बारिश, स्नो फॉल हर परिस्थियों में 15 हजार किलोमीटर बाइक राइड कर पानी, नदी बचाने का संदेश दिया।

जयपुर से महिमा मंत्री,ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.