ETV Bharat / state

अवैध बजरी ने फिर ली 4 की जान...टीले में दबने से हुई मौत

कोर्ट की रोक के बावजूद भी प्रदेश में बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जिससे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना तो हो ही रही है. साथ ही बजरी खनन में लगे मजदूरों की जान भी जा रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले की कई मजदूरों की जान अवैध खनन करते वक्त जा चुकी है.

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 10:30 AM IST

बजरी के टीले में दबने से 4 मजदूरों की मौत

बूंदी. कोर्ट की रोक के बावजूद भी प्रदेश में बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जिससे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना तो हो ही रही है. साथ ही बजरी खनन में लगे मजदूरों की जान भी जा रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले की कई मजदूरों की जान अवैध खनन करते वक्त जा चुकी है.


बता दें कि जिले केशवरायपाटन से करीब 10 किलोमीटर दूर चम्बल नदी के किनारे स्थित चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध बजरी खनन जारी है. मंगलवार को भी अभयारण्य क्षेत्र में अवैध बजरी खनन चल रहा था. इस दौरान बजरी निकालते वक्त टीला ढहने से चार मजदूरों की मौत हो गई. जिसके बाद शवों को देर रात बाहर निकाला गया.


बताया जा रहा है कि कोटा से कुछ मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बजरी लेने आए थे. रात के अंधेरे में टीले के नीचे से बजरी निकालते समय टीला ढह गया. जिसके नीचे दबकर चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य मजदूरों ने भागकर जान बचाई.


घटना की सूचना पर केशवरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मंगलवार देर रात तक सारे मजदुरों के शव बाहर निकाले गए.वहीं पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि बजरी खनन पर रोक के बावजूद भी पुलिस इस मामले में कोइ ठोस कदम नहीं उठा रही है. जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.

बूंदी. कोर्ट की रोक के बावजूद भी प्रदेश में बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. जिससे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना तो हो ही रही है. साथ ही बजरी खनन में लगे मजदूरों की जान भी जा रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले की कई मजदूरों की जान अवैध खनन करते वक्त जा चुकी है.


बता दें कि जिले केशवरायपाटन से करीब 10 किलोमीटर दूर चम्बल नदी के किनारे स्थित चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध बजरी खनन जारी है. मंगलवार को भी अभयारण्य क्षेत्र में अवैध बजरी खनन चल रहा था. इस दौरान बजरी निकालते वक्त टीला ढहने से चार मजदूरों की मौत हो गई. जिसके बाद शवों को देर रात बाहर निकाला गया.


बताया जा रहा है कि कोटा से कुछ मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बजरी लेने आए थे. रात के अंधेरे में टीले के नीचे से बजरी निकालते समय टीला ढह गया. जिसके नीचे दबकर चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य मजदूरों ने भागकर जान बचाई.


घटना की सूचना पर केशवरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मंगलवार देर रात तक सारे मजदुरों के शव बाहर निकाले गए.वहीं पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि बजरी खनन पर रोक के बावजूद भी पुलिस इस मामले में कोइ ठोस कदम नहीं उठा रही है. जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.

Intro:Body:

बजरी निकालते वक्त बजरी का टीला टहने से 4 मजदूरों की मौत


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.