अलवर. जिले के बहरोड़ में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे. जहां वह प्रदुषण और गंदगी और श्रमिकों के लिए सुविधाएं नहीं होने से मंत्री नाराज हो गए और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. वहीं फेक्ट्रियों में मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने और इसकी जांच के भी आदेश दिये.
बता दें कि मंत्री विश्नोई ने सबसे पहले नीमराणा में उधोगपतियों और अधिकारियो की मीटिंग ली और जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए माहौल पैदा करने के लिए सुविधाओं के विकास पर जोर दिया. इसके बाद उन्होंने नीमराणा के औधोगिक क्षेत्र में स्थित फेक्ट्रियों का निरीक्षण किया और क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी को देख मंत्री नाराज हो गए .
जिसके चलते प्रदूषण और रीको के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी कि जल्द से जल्द व्यवस्थाएं सुधार के अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने फेक्ट्रियों में श्रमिकों को सुविधाएं नहीं होने पर अधिकारियों को नोटिस के निर्देश दिए. इसके अलावा प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई नहीं करने पर प्रदुषण नियंत्रण विभाग अधिकारियों को फटकार लगाई.