जयपुर के आदर्श नगर स्थित सूरज मैदान में आयोजित भाजपा सुप्रीमो अमित शाह की सभा के दौरान आम कार्यकर्ताओं से सुझाव लेने के लिए ड्रॉप बॉक्स रखे गए. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात पर्ची के जरिये ड्राप बॉक्स में डालकर पार्टी आलाकमान तक पहुंचाने का प्रयास किया.
कार्यकर्ताओं ने अपने सुझावों में बूथ मजबूत करने के साथ ही पार्टी संगठन में चल रही गुटबाजी को दूर करने तक के सुझाव दे डाले. हालांकि ये सुझाव बॉक्स में केवल आगामी घोषणा पत्र के लिए ही सुझाव देना थे लेकिन इसमें कार्यकर्ताओं ने संगठन मजबूती के लिए भी सुझाव दे डाले.