ETV Bharat / state

नेता जी रो बहीखातो : राहुल कस्वां, चूरू से बीजेपी के प्रत्याशी

पांच साल में चूरू के सांसद राहुल कस्वा की अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. कस्वां की पत्नी की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है. राहुल कस्वा ने नामांकन पत्र में इसका उल्लेख किया है. 2014 में जहां कस्वा के पास साढ़े 4 लाख रुपये की गाड़ी थी वहीं चुनाव जीतने के बाद 2015 में ही उन्होंने 30 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीद ली. हालांकि 5 साल में इनके पास नगदी में कमी आई है लेकिन जेवरात और अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.

राहुल कस्वां चूरू से बीजेपी के प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 10:51 AM IST

चूरू. पांच साल में चूरू के सांसद राहुल कस्वा की अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. कस्वां की पत्नी की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है. राहुल कस्वा ने नामांकन पत्र में इसका उल्लेख किया है. 2014 में जहां कस्वा के पास साढ़े 4 लाख रुपये की गाड़ी थी वहीं चुनाव जीतने के बाद 2015 में ही उन्होंने 30 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीद ली. हालांकि 5 साल में इनके पास नगदी में कमी आई है लेकिन जेवरात और अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.

राहुल कस्वां चूरू से बीजेपी के प्रत्याशी

पत्नी ने खरीदी 20 लाख की कार
कस्वां की पत्नी के पास 2014 में कोई गाड़ी नहीं थी लेकिन अब इनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपए की गाड़ी है. इसी तरह इनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति में भी खूब बढ़ोतरी हुई है. 2014 में सांसद की पत्नी के पास 94 लाख 28 हजार रुपयों की अचल संपत्ति थी. अब उनके पास 1 करोड़ 45 लाख की अचल संपत्ति है. इसी तरह 2014 में सांसद की पत्नी के पास 5 लाख 84 हजार के सोने के जेवरात थे. अब इनके पास सात लाख के जेवरात है. सांसद की पत्नी के पास 2014 में 35 हजार रुपये की नगदी थी. अब बढ़कर 43 हजार की हो गई है.

सांसद के पास नकदी घटी लेकिन अचल संपत्ति बढ़ी
पांच साल में राहुल कस्वा की संपत्ति में 42 लाख रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. 2014 में जब वे सांसद बने थे तब उनके पास 70.96 लाख की चल और अचल संपत्ति थी. अब उनके पास एक करोड़ 13 लाख 61हजार रुपये की चल और अचल संपत्ति है. 2014 में सांसद कस्वा के पास 2. 32 लाख नगद थे जबकि अब उनके पास मात्र 58978 रुपए ही नगद है. 2014 में उनके पास 2.92 लाख के सोने के जेवरात थे. अब कस्वा के पास 3.50 लाख के जेवरात हैं. वर्ष 2014 में उनके पास 63.50 लाख रूपए की अचल संपत्ति थी जबकि अब उनके पास 78.46 रुपए की संपत्ति है.

चूरू. पांच साल में चूरू के सांसद राहुल कस्वा की अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. कस्वां की पत्नी की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है. राहुल कस्वा ने नामांकन पत्र में इसका उल्लेख किया है. 2014 में जहां कस्वा के पास साढ़े 4 लाख रुपये की गाड़ी थी वहीं चुनाव जीतने के बाद 2015 में ही उन्होंने 30 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीद ली. हालांकि 5 साल में इनके पास नगदी में कमी आई है लेकिन जेवरात और अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.

राहुल कस्वां चूरू से बीजेपी के प्रत्याशी

पत्नी ने खरीदी 20 लाख की कार
कस्वां की पत्नी के पास 2014 में कोई गाड़ी नहीं थी लेकिन अब इनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपए की गाड़ी है. इसी तरह इनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति में भी खूब बढ़ोतरी हुई है. 2014 में सांसद की पत्नी के पास 94 लाख 28 हजार रुपयों की अचल संपत्ति थी. अब उनके पास 1 करोड़ 45 लाख की अचल संपत्ति है. इसी तरह 2014 में सांसद की पत्नी के पास 5 लाख 84 हजार के सोने के जेवरात थे. अब इनके पास सात लाख के जेवरात है. सांसद की पत्नी के पास 2014 में 35 हजार रुपये की नगदी थी. अब बढ़कर 43 हजार की हो गई है.

सांसद के पास नकदी घटी लेकिन अचल संपत्ति बढ़ी
पांच साल में राहुल कस्वा की संपत्ति में 42 लाख रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. 2014 में जब वे सांसद बने थे तब उनके पास 70.96 लाख की चल और अचल संपत्ति थी. अब उनके पास एक करोड़ 13 लाख 61हजार रुपये की चल और अचल संपत्ति है. 2014 में सांसद कस्वा के पास 2. 32 लाख नगद थे जबकि अब उनके पास मात्र 58978 रुपए ही नगद है. 2014 में उनके पास 2.92 लाख के सोने के जेवरात थे. अब कस्वा के पास 3.50 लाख के जेवरात हैं. वर्ष 2014 में उनके पास 63.50 लाख रूपए की अचल संपत्ति थी जबकि अब उनके पास 78.46 रुपए की संपत्ति है.

Intro:चूरू। पांच साल में चूरू के सांसद राहुल कस्वा की अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है। कस्वा की पत्नी की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है। राहुल कस्वा ने नामांकन पत्र में इसका उल्लेख किया है। 2014 में जहां कस्वा के पास 4:30 लाख रुपये की गाड़ी थी वहीं चुनाव जीतने के बाद 2015 में ही उन्होंने 30 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीद ली। हालांकि 5 साल में इनके पास नगदी में कमी आई है लेकिन जेवरात और अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है।


Body:पत्नी ने खरीदी 20 लाख की कार
कस्वा की पत्नी के पास 2014 में कोई गाड़ी नहीं थी लेकिन अब इनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपए की गाड़ी है । इसी तरह इनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति में भी खूब बढ़ोतरी हुई है। 2014 में सांसद की पत्नी के पास 94 लाख 28 हजार रुपयों की अचल संपत्ति थी अब उनके पास 1 करोड़ 45 लाख की अचल संपत्ति है। इसी तरह 2014 में सांसद की पत्नी के पास 5 लाख 84 हजार के सोने के जेवरात थे अब इनके पास सात लाख के जेवरात है । सांसद की पत्नी के पास 2014 में 35 हजार रुपये की नगदी थी अब बढ़कर 43 की हो गई है।


Conclusion:सांसद के पास नकदी घटी लेकिन अचल संपत्ति बढ़ी
पांच साल में राहुल कस्वा की संपत्ति में 42 लाख रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है । 2014 में जब वे सांसद बने थे तब उनके पास 70.96 लाख की चल और अचल संपत्ति थी अब उनके पास एक करोड़ 13 लाख 61हजार रुपये की चल और अचल संपत्ति है। 2014 में सांसद कस्वा के पास 2. 32 लाख नगद थे जबकि अब उनके पास मात्र 58978 रुपए ही नगद है। 2014 में उनके पास 2.92 लाख के सोने के जेवरात थे अब कस्वा के पास 3.50 लाख के जेवरात हैं । वर्ष 2014 में उनके पास 63.50 लाख रूपए की अचल संपत्ति थी जबकि अब उनके पास 78.46 रुपए की संपत्ति है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.