राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह हार से निराश कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने के लिए पहली बार जयपुर पहुंचे। राजधानी जयपुर में सूरज मैदान में शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान जयपुर शहर देहात और सीकर लोकसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुख कों को जीत का मंत्र दिया। शाह ने इस दौरान कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हार से निराश नहीं होता और जीत से अहंकारी भी नहीं होता अमित शाह ने अपने संबोधन में विश्वास दिल आया कि अगला लोकसभा चुनाव भाजपा जीत रही है तो केंद्र में मोदी सरकार भी बन रही है बस भाजपा के नेता और कार्यकर्ता चुनाव में जी-जान से जुड़ जाए। शाह ने कहा पीएम मोदी को राजस्थान से ज्यादा अपेक्षा है । 25 की 25 सीट एक बार फिर मोदी की झोली में डालने के लिए कमर कस कर आगामी लोकसभा चुनाव में जुट जाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है हम विश्व में भारत का झंडा लहराने के चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ स्वार्थियों का गठबंधन है। शाह ने कार्यकर्ताओं से संकल्प दिलाया कि प्रदेश के हर घर में बीजेपी के कमल का फूल पहुंचाए और 25 की 25 सीटें फिर जीतकर कांग्रेस को बता दे कि राजस्थान बीजेपी का गढ़ है.
अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस और उसके सहयोगी दोनों पर जमकर तंज कसा शाह ने कहा देश को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत सरकार चाहिए उनके अनुसार गठबंधन की मजबूरी में फंसी कांग्रेस के पास अब तक कोई लीडर ही नहीं है उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि राहुल बाबा पहले यह तो बताए कि गठबंधन में प्रधानमंत्री कौन बनेगा? अमित शाह ने कहा कि यदि गठबंधन की सरकार बनेगी तो उसे लीडर नहीं बल्कि डीलर चलाएंगे और यदि भाजपा जैसी मजबूत सरकार बनेगी तो उसे लीडर्स चलाएंगे शाह के अनुसार गठबंधन के पास लीडर नहीं है क्योंकि ना तो उनकी नियत साफ है और ना ही नीति जबकि भाजपा के पास नरेंद्र मोदी जैसा लीडर है। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार के बजट से कांग्रेस बौखलाहट में है और वजह से ज्यादा मिशेल मामा के आने से कांग्रेस में बोखलाहट मची हुई है सर्दियों में भी कांग्रेस नेताओं के माथे पर पसीना आया हुआ है। मोदी रोको नारे के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है लेकिन ना तो उनके पास नेता है ना नीयत ओर न चेहरा। हरिद्वार को अलग प्रधानमंत्री बनेगा और रविवार को भी छुट्टी पर चला जाएगा.
12 जिलों में भाजपा कार्यालय की जमीन के शिलापट्टी का हुआ लोकार्पण-
शक्ति केंद्र सम्मेलन के दौरान ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के 12 जिलों में भाजपा के जिला कार्यालय की भूमि का शिलालेखों का लोकार्पण किया। इसमें भीलवाड़ा हनुमानगढ़ कोटा डूंगरपुर नागौर टोंक राजसमंद श्री गंगानगर बाड़मेर चित्तौड़गढ़ बीकानेर और बांसवाड़ा जिले के भाजपा जिला कार्यालय की भूमि शिलापट्टी का लोकार्पण हुआ।