बूंदी. तालेड़ा इलाके में हुए चाकूबाजी कांड में तालेड़ा थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवती से एक तरफा प्यार करता था. जिसके चलते उसने तीनों बहनों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए इसके चलते दो बहनों की मौत हो गई. फिलहाल तालेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बूंदी के तालेड़ा थाना इलाके के शिवाजी नगर में शनिवार को दो बहनों की नृसंग हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड में तीसरी बहन भी गंभीर रूप से घायल हुई थी. जिसका तालेड़ा अस्पताल में इलाज जारी है. इस मामले में तालेड़ा थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी महेश उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर निवासी एक युवती से आरोपी महेश एक तरफा प्यार करता था. बार-बार परेशान करने से युवती ने युवक को सबके सामने थप्पड़ भी जड़ दिया था और युवक का लगातार विरोध कर रही थी.
पढ़ेंः बूंदीः सिरफिरे युवक ने तीन बहनों पर चाकू से किया वार, 2 की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी
21 मार्च को युवक ने कंप्यूटर कोचिंग जाते समय युवती पर हमला बोल दिया और बीच-बचाव में आई मृतक युवती की दोनों बहनों पर भी हमला किया. जिसमें दो युवतियों की मौत हो गई जबकि तीसरी गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. सोमवार को तालेड़ा थाना पुलिस ने एसपी शिवराज मीना के निर्देशन में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महेश उर्फ पप्पू को इलाके के खेत में से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंः दो सगी बहनों की हत्या का मामला: गोस्वामी समाज ने किया अंतिम संस्कार से इनकार
बता दें कि घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस मामले में 2 दिनों तक प्रशासन और परिजनों के बीच गतिरोध भी रहा. परिजन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. साथ में आर्थिक मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की जा रही थी. गतिरोध समाप्त हुआ तो दोनों युवतियों का अंतिम संस्कार भी किया गया और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.