बूंदी. शहर के पुलिस लाइन रोड पर संचालित शराब की दुकानों के विरोध में गुरुवार को महिलाओं ने सड़क पर उतरकर मोर्चा खोल दिया. आवासीय बस्ती के बीच शराब की दुकानों से परेशान होकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने शराब की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एडीएम अमानुल्लाह खान और जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा को ज्ञापन दिया.
गुलाब विहार, पुलिस लाइन रोड, मोती नगर और केसरी सिंह नगर से पहुंची महिलाओं ने जिला कलेक्टर से कहा कि शराब की दुकानों से महिलाओं और बच्चों का जीवन दूभर हो गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लाइन पुलिस चौराहा अब दारू मीट चौराहा बन गया है. महिलाओं ने कहा कि अकेली महिला डर के मारे यहां से निकल नहीं सकती है. शराबी महिलाओं को परेशान करते हैं.
महिलाओं ने कहा कि कई छात्राओं का कोचिंग जाना तक छूट गया है. शराब की दुकानों के साथ ही बड़ी संख्या में मांस की दुकानें भी खुल गई है, जिससे सारा माहौल खराब हो गया है. क्षेत्रवासियों ने कहा कि शराब की दुकानों के पास ही महादेव मंदिर, गणैश जी का मंदिर, चौथ माता मंदिर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, चिकित्सालय, पुलिस परेड ग्राउंड, मैरिज गार्डन और विद्यालय संचालित हो रहे हैं. राजकीय महाविद्यालय पास में होने से अधिकांश व्याख्याता और छात्र-छात्राएं भी यहीं रहते हैं. शराब की दुकानों से बिगड़े हुए वातावरण से छात्र-छात्राओं का अध्ययन प्रभावित हो रहा है.
महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा अगर शराब की दुकानें नहीं हटाई गई तो वे दुकानों के सामने ही धरने पर बैठ जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक दुकान नहीं हटाया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.