बूंदी. जिले के नैनवां इलाके में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें पति ने ही अपनी लापता पत्नी पर 20000 रुपए का इनाम रख दिया है. साथ ही उसने कहा कि जो भी उसकी पत्नी के संबंध में सूचना देगा. उसे यह राशि वह इनाम स्वरूप देगा. साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि जिले की देई पुलिस और उच्चाधिकारी भी पत्नी को नहीं खोज पाए हैं. वहीं, देई थाने के एसएचओ बुधराम का कहना है कि महिला की तलाश जारी है.
पति ने रखा 20 हजार रुपए का इनामः दरअसल, नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के नन्दगांव से एक महीने पहले लापता विवाहिता का अब तक सुराग नहीं लगा है. पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित पति ने पत्नी को ढूढंने के लिए सूचना देने वालों को 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पीड़ित पति रामवतार ने बताया कि उसकी पत्नी एक महीने पहले अचानक गांव से लापता हो गई. वहीं जानकारी करने पर गांव का ही एक युवक भी उसी दिन से गायब मिला. जिसकी नामजद रिपोर्ट एक महीने पहले ही देई थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन नामजद रिपोर्ट देने के बाद भी देई पुलिस ने अब तक पत्नी का कोई सुराग नहीं लगाया.
पढ़ें: शराब पीने से मना किया तो पत्नी की गोद से दो साल का बेटा छीना, जमीन पर पटककर मार डाला
पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहारः पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. उसका कहना है कि उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. 7 साल की एक बेटी भी है. वह भी अब काफी परेशान हो रही है. पीड़ित ने कहा कि थाना और पुलिस उप अधीक्षक नैनवां के कार्यालय के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए हैं. ऐसे में इस युवक ने अपनी पत्नी और आरोपी युवक का फोटो जारी कर आमजन से मदद की गुहार लगा दी है. रामवतार का कहना है कि जो कोई भी पूरे भारत में कहीं भी उसकी पत्नी के होने की सूचना उसे देगा या पकड़ने में मदद करेगा, उसे यह राशि दी जाएगी.
यह बोले थाने के एसएचओः देई थाने के एसएचओ बुधराम का कहना है कि इस मामले में महिला व उसके साथ गए युवक की तलाश की जा रही है. इनकी लोकेशन भी निकलवाई गई थी. जिसके बाद जयपुर टीम भी भेजी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब तकनीकी अनुसंधान सघनता से शुरू करवा दिया है. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने भी जानकारी ली है और महिला को तुरंत दस्तयाब करने के निर्देश दिए हैं. जब उनसे पूछा गया कि पीड़ित ने अपनी पत्नी की तलाशी के लिए इनाम रख दिया है, इस पर एसएचओ बुधराम ने कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन हम महिला की तलाश में जुटे हुए हैं.