बूंदी. राजस्थान में बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू की पालना बूंदी में सख्ती से करवाई जा रही है. यहां शुक्रवार शाम को बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने शहर में पैदल घूम कर बाजारों को बंद करवाया और कर्फ्यू की जानकारी दी. इस दौरान एसपी, कलेक्टर दोनों ने दुकाने बंद करवाई.
पढ़ें: बेटी की शादी से पहले कर्फ्यू लगने से आहत मां ने की आत्महत्या
कर्फ्यू के समय की घोषणा होने के साथ ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई और लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही. पुलिस ने महज आधे घंटे की मशक्कत के साथ ही शहर भर के पूरे बाजारों को खुद खड़े रहकर बंद करवाया ताकि कर्फ्यू की पालना को सुनिश्चित की जा सके. राजस्थान में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आज से ढाई दिनों के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. वीकेंड कर्फ्यू लागू होने से पहले लोगों ने जमकर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि सरकार के आदेशों की पालना बूंदी में भी सख्ती से करवाई जा रही है. कर्फ्यू के शुरुआत होने के साथ ही बाजारों में पैदल घूम कर आमजन व व्यापारियों को लेकिन कर्फ्यू की जानकारी दी है. साथ में उनकी दुकानों को बंद करवाया है. आगामी दो दिनों तक जारी कर्फ्यू को लेकर बूंदी पुलिस ने व्यापक तैयारी की है. जगह-जगह पर बैरिकेड लगाए गए हैं. ताकि आवाजाही को रोका जा सके.