ETV Bharat / state

बूंदी : खेल-खेल में बच्चों ने घुमा दी ट्रैक्टर की चाबी, दो भाईयों की दर्दनाक मौत - Children swung tractor keys

केशवरायपाटन उपखंड के कापरेन थाना अंतर्गत बोरदा रोड सड़क पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत से मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई.

राजस्थान न्यूज , बच्चों की दर्दनाक मौत, Children swung tractor keys, राजस्थान न्यूज
ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 1:53 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखंड के कापरेन थाना अंतर्गत बोरदा रोड सड़क पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रैक्टर पास की खाई में जाकर गिर गया. बता दें कि ईट भट्टे पर कार्य करने वाले ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर की चाबी उसी में छोड़ दी. जिसके बाद ट्रैक्टर में सवार चालक के दोनों बच्चों ने खेल-खेल में चाबी घुमा दी. जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और पलट गया. इससे मौके पर ही दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरदा रोड पर ईंट भट्टों पर काम करने वाला ट्रैक्टर चालक फतेह सिंह बंजारा अपने 4 वर्षीय बेटे गणेश और 8 वर्षीय बेटे श्याम को लेकर सुबह कापरेन बाईपास पर पहुंचा था. फतेह सिंह दोनों मासूमों को ट्रैक्टर में छोड़कर नीचे उतर गया, तभी बच्चों ने ट्रैक्टर की चाबी घुमा दी. जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर पास ही गहरी खाई में जाकर पलट गया.

पुलिस के अनुसार चालक दोनों बच्चों को ट्रैक्टर में लेकर जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गया और दोनों मासूम ट्रैक्टर के नीचे दब गए. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ेंः राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.1 की तीव्रता

जिसके बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला और कापरेन राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बाद में दोनों शवों का चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखंड के कापरेन थाना अंतर्गत बोरदा रोड सड़क पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रैक्टर पास की खाई में जाकर गिर गया. बता दें कि ईट भट्टे पर कार्य करने वाले ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर की चाबी उसी में छोड़ दी. जिसके बाद ट्रैक्टर में सवार चालक के दोनों बच्चों ने खेल-खेल में चाबी घुमा दी. जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और पलट गया. इससे मौके पर ही दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.

ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरदा रोड पर ईंट भट्टों पर काम करने वाला ट्रैक्टर चालक फतेह सिंह बंजारा अपने 4 वर्षीय बेटे गणेश और 8 वर्षीय बेटे श्याम को लेकर सुबह कापरेन बाईपास पर पहुंचा था. फतेह सिंह दोनों मासूमों को ट्रैक्टर में छोड़कर नीचे उतर गया, तभी बच्चों ने ट्रैक्टर की चाबी घुमा दी. जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होकर पास ही गहरी खाई में जाकर पलट गया.

पुलिस के अनुसार चालक दोनों बच्चों को ट्रैक्टर में लेकर जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गया और दोनों मासूम ट्रैक्टर के नीचे दब गए. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ेंः राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.1 की तीव्रता

जिसके बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला और कापरेन राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बाद में दोनों शवों का चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.