बूंदी. प्रदेश में गर्मी से हाल बेहाल है. तापमान 44 के पार होने की वजह से लोगों का सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया है.
अप्रैल माह में गर्मी के बिगड़ते तेवर देख आमजन का जीवन बेहाल होने लगा है. सुबह से ही गर्मी के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. शहर की सड़कें सुबह 10 बजे के बाद से ही सुनसान होने लग जाती हैं. दोपहर आते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.
बूंदी में आज दिन का तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. प्रतिदिन बढ़ते तापमान से अब लोगों के चेहरे झुलसने लगे हैं. गर्मी की तपन को पौधे भी सहन नहीं कर पा रहे. सूर्य देवता आग बरसाते दिखे. उधर लोग गर्मी से बचने के जतन करते नजर आए.
शादी के इस सीजन में लोग गर्मी को देखते हुए शाम को ही घरों से खरीदारी को निकल रहे हैं. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग सड़कों पर पूरे बचाव के साथ नजर आए. जो गर्मी में बाहर निकल रहे हैं. वे गर्मी के असर से बचने के लिए पेय पदार्थो का सहारा ले रहे हैं. गन्ने की चरखियों पर बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है.