बूंदी. पंचायती राज चुनाव राजस्थान 2020 (Rajasthan Panchayat Chunav 2020) के सोमवार को बूंदी एवं तालेडा में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चली. इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. हालांकि, सुबह मतदाताओं की चहल पहल कम रहीं, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं. मतदाताओं ने 8 जिला परिषद तथा बूंदी पंचायत समिति में 15 व तालेडा पंचायत समिति में 17 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान किया. कोरोना संक्रमण के बीच मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
यह भी पढ़ें: क्या ऐसे लड़ेंगे कोरोना से ?...बीकानेर कलेक्ट्रेट में जमकर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया मतदान प्रतिशत...
सुबह 10 बजे बूंदी पंचायत समिति में 10.19 व तालेडा में 15.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दोपहर 3 बजे तक दोनों में पंचायत समितियों में 45.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, इनमें बूंदी पंचायत समिति में 41.48 प्रतिशत तालेड़ा 49.25 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक बूंदी पंचायत समिति में 53.89 प्रतिशत और तालेड़ा में 63 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण...
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने सीलोर के मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत नमाना में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार पर कार्मिकों से मास्क व सेनेटाइजर उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली. ग्राम पंचायत लोईचा में मतदाताओं के मतदान के प्रति उत्साह देखा गया, यहां पर दो केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी हुई थी. यहां पर दोपहर 12 बजे तक 824 में से 292 मतदाता मतदान कर चुके थे.
यह भी पढ़ें: जोधपुर के सरकारी अस्पतालों के ICU में बढ़ेंगे बेड, निजी अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर भी रहेगी नजर
कोविड-19 गाइडलाइन का रखा ध्यान...
पंचायत चुनाव में मतदाता के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया. मतदान केन्द्रों के बाहर बैठे कार्मिक मास्क एवं सेनेटाइजर हाथ में लिए हुए थे, जो मतदाता मास्क नहीं पहने हुए थे उनकों मास्क दिए व हाथ सेनेटाइजर करवाने के बाद ही मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया गया.