ETV Bharat / state

पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह का बूंदी दौरा, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की कही बात

पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह शनिवार को बूंदी दौरे पर रहे. इस दौरान प्रशासन ने उनका हाड़ौती होटल में गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. वीपी सिंह के दो साल बाद बूंदी आगमन पर उनसे मिलने के लिए जिले भर के लोगों का तांता लगा रहा. राज्यपाल वीपी सिंह ने बूंदी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही.

Punjab Governor VP Singh, बूंदी न्यूज
पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह का बूंदी दौरा
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 2:23 AM IST

बूंदी. पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह शनिवार को बूंदी दौरे पर रहे. वीपी सिंह बूंदी के हाड़ौती होटल पहुंचे, जहां उनका गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर जिला प्रशासन ने स्वागत किया. वीपी सिंह के दो साल बाद बूंदी आने पर उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही. इस दौरान राज्यपाल सबसे स्नेह पूर्वक मिलते हुए नजर आए.

पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह का बूंदी दौरा

इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह ने कहा कि बूंदी मेरे घर जैसा है. यहां आकर मुझे अपनापन लगता है. साथ ही कहा कि अगर बूंदी को आगे ले जाना है तो यहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी. बूंदी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक भी होना होगा. बूंदी में काफी प्राचीन धरोहर हैं और यहां का अच्छा इतिहास रहा है.

इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह ने बूंदी महोत्सव में प्रशासन की प्रबंध व्यवस्था की तारीफ की. साथ ही उन्होंने बूंदी महोत्सव के तहत हो रहे नॉर्थ जोन सेंट्रल कल्चर के कार्यक्रमों की सराहना की. इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह ने बूंदी के पर्यटन क्षेत्र की भी तारीफ की.

पढ़ें- राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप, कहा- निकाय चुनाव में गहलोत सरकार ने जीतने के लिए किया अपने हिसाब से परिसीमन

वीपी सिंह ने कहा कि बूंदी पुराना शहर है और इसका अपना एक इतिहास है. बूंदी के इतिहास से प्रभावित होकर पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं. यहां के इतिहास की श्रंखला बनी हुई है जो खुद-ब-खुद बूंदी का नाम आगे लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि इस छोटे शहर को सहेजने और यहां की पर्यटन संपदा को संवारने की जरूरत है. यहां आने वाले पर्यटक यहां के वातावरण को देखकर काफी अच्छा महसूस करते हैं.

साथ ही राज्यपाल वीपी सिंह ने कहा कि मैं बूंदी आया हूं मानो मेरी घर वापसी हुई है. बता दें कि पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह और उनके परिवार जन बूंदी में ही निवास करते हैं. ऐसे में जब भी पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह को राजस्थान में आने का मौका मिलता है तो वह बूंदी भी आते हैं और यहां रुकते हैं. साथ ही लोग उनका गर्मजोशी से स्वागत भी करते हैं.

बूंदी. पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह शनिवार को बूंदी दौरे पर रहे. वीपी सिंह बूंदी के हाड़ौती होटल पहुंचे, जहां उनका गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर जिला प्रशासन ने स्वागत किया. वीपी सिंह के दो साल बाद बूंदी आने पर उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही. इस दौरान राज्यपाल सबसे स्नेह पूर्वक मिलते हुए नजर आए.

पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह का बूंदी दौरा

इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह ने कहा कि बूंदी मेरे घर जैसा है. यहां आकर मुझे अपनापन लगता है. साथ ही कहा कि अगर बूंदी को आगे ले जाना है तो यहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी. बूंदी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक भी होना होगा. बूंदी में काफी प्राचीन धरोहर हैं और यहां का अच्छा इतिहास रहा है.

इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह ने बूंदी महोत्सव में प्रशासन की प्रबंध व्यवस्था की तारीफ की. साथ ही उन्होंने बूंदी महोत्सव के तहत हो रहे नॉर्थ जोन सेंट्रल कल्चर के कार्यक्रमों की सराहना की. इस दौरान राज्यपाल वीपी सिंह ने बूंदी के पर्यटन क्षेत्र की भी तारीफ की.

पढ़ें- राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप, कहा- निकाय चुनाव में गहलोत सरकार ने जीतने के लिए किया अपने हिसाब से परिसीमन

वीपी सिंह ने कहा कि बूंदी पुराना शहर है और इसका अपना एक इतिहास है. बूंदी के इतिहास से प्रभावित होकर पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं. यहां के इतिहास की श्रंखला बनी हुई है जो खुद-ब-खुद बूंदी का नाम आगे लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि इस छोटे शहर को सहेजने और यहां की पर्यटन संपदा को संवारने की जरूरत है. यहां आने वाले पर्यटक यहां के वातावरण को देखकर काफी अच्छा महसूस करते हैं.

साथ ही राज्यपाल वीपी सिंह ने कहा कि मैं बूंदी आया हूं मानो मेरी घर वापसी हुई है. बता दें कि पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह और उनके परिवार जन बूंदी में ही निवास करते हैं. ऐसे में जब भी पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह को राजस्थान में आने का मौका मिलता है तो वह बूंदी भी आते हैं और यहां रुकते हैं. साथ ही लोग उनका गर्मजोशी से स्वागत भी करते हैं.

Intro:पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह ने कहां है कि मैं 2 साल बाद बूंदी आया हूं और जब भी मैं बूंदी आता हूं तो मुझे अपनापन लगता है और बूंदी मुझे घर जैसा लगता है अगर बूंदी को और आगे ले जाना है तो बूंदी में सफाई करवानी होगी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा । साथ ही उन्होंने कहा कि बूंदी में काफी प्राचीन धरोहर है और काफी अच्छा इतिहास बूंदी कर रहा है बूंदी एक छोटा सा कस्बा और जिला है इसे देख हमें और विश्व के लोगों को अच्छा लगता है ।


Body:बूंदी :- पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह आज बूंदी दौरे पर रहे जहां वह होटल हाडौती पैलेस पहुंचे जहां उनका गार्ड ऑफ ऑनर देकर जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद राज्यपाल वीपी सिंह बूंदी के प्रबुद्ध जन लोगों से मिले जहां उनका लोगों ने नागरिक अभिनंदन किया। इस दौरान राज्यपाल से मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहा साथ ही राज्यपाल वीपी सिंह भी लोगों से स्नेह पूर्ण मिलते हुए नजर आए। इस दौरान राज्यपाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मैं 2 साल बाद राज्यपाल बनने के बाद भी आया हूं और जब जब भी मैं बूंदी आता हूं तो मुझे बूंदी घर जैसा लगता है और अपनापन मुझे लगता है । उन्होंने दौरे को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बूंदी में आया हूं और बूंदी में बूंदी उत्सव चल रहा है जो कि बहुत ही अच्छा पर्व होता है प्रशासन इस पर्व को अच्छी तरीके से आयोजन करता करता है जिससे हर वर्ष लोगों को नए-नए कलाकार वह विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मिलने का मौका मिलता है । साथ ही उन्होंने बूंदी उत्सव के तहत हो रहे नॉर्थ जोन सेंट्रल कल्चर के कार्यक्रमों की भी सराहना की । उन्होंने कहा कि अगर बूंदी को और आगे ले जाना है तो बूंदी के लोगों को एक बात ध्यान में रखनी होगी और वह बात है सफाई अगर शहर व जिले की सफाई व्यवस्था अच्छी है तो जिला विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक भी होना होगा। उन्होंने बूंदी के पर्यटन क्षेत्र की तारीफ करते हुए कहा कि बूंदी पुराना शहर है और बूंदी का एक अपना इतिहास है । इतिहास को देख खुद ब खुद पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं और एक इतिहास की श्रंखला बनी हुई है जो खुद ब खुद बूंदी का नाम आगे लेकर आ जाती है। उन्होंने कहा कि इस छोटे से शहर को सहजने की जरूरत है यहां की पर्यटन संपदा को सवारने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि बूंदी एक छोटा शहर है और बहुत पुराना शहर होने की वजह से लोग यहां पर आते हैं और यहां के वातावरण को देखकर काफी अच्छा महसूस करते हैं मैं बूंदी आया हूं मानो मेरी घर वापसी हुई है ।


Conclusion:आपको बता दें कि पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह और उनके परिवार जन बूंदी में ही निवास करते हैं ऐसे में जब जब भी पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह को राजस्थान में आने का मौका मिलता है तो वह बूंदी भी आते हैं और यहां रुकते हैं तथा लोग उनका गर्मजोशी से स्वागत भी करते हैं ।

बाईट - वीपी सिंह , राज्यपाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.