बूंदी. बूंदी जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से मंगलवार को एक बंदी पुलिस के जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. जब कैदी के फरार होने की सूचना सुरक्षा जवानों को लगी, तो जवानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल टीमें गठित कर कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक तालेड़ा थाना पुलिस ने नमाना निवासी लोकेश सैनी को धारदार हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया था. इसके बाद एहतियात के तौर पर कैदी को जेल में रखने से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया जाना था. जिसके लिए उसे बूंदी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
अस्पताल में उसका सैंपल लेने के बाद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. ऐसे में शाम होने पर कैदी के लिए खाना आया. तभी वह पुलिस जवानों को चकमा देते हुए फरार हो गया. सुरक्षा जवानों ने कैदी को काफी तलाशने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक पहुंच से दूर निकल चुका था.
यह भी पढे़ं- श्रीगंगानगर में ACB की कार्रवाई, 9 हजार की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार
वार्ड से कैदी फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब सवाल खड़ा होता है कि 6 से अधिक पुलिसकर्मी जिला अस्पताल से कैदी वार्ड के बाहर तैनात रहते हैं. ऐसे में एक कैदी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. फिलहाल कैदी को तलाशने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही कैदी को डीटेन किया जाएगा.