ETV Bharat / state

बूंदी जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से बंदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

बूंदी के कैदी वार्ड से एक बंदी के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बंदी का कोरोना टेस्ट करने के बाद उसे अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया था. यहां पर कैदी को शाम का खाना दिया जा रहा था, तभी वह पुलिस के जवानों को चकमा देकर फरार हो गया.

बूंदी की खबर, बूंदी कैदी के फरार होने की खबर, bundi news, rajasthan latest news
कैदी वार्ड से कैदी फरार
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:04 AM IST

बूंदी. बूंदी जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से मंगलवार को एक बंदी पुलिस के जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. जब कैदी के फरार होने की सूचना सुरक्षा जवानों को लगी, तो जवानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल टीमें गठित कर कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है.

कैदी वार्ड से कैदी फरार

जानकारी के मुताबिक तालेड़ा थाना पुलिस ने नमाना निवासी लोकेश सैनी को धारदार हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया था. इसके बाद एहतियात के तौर पर कैदी को जेल में रखने से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया जाना था. जिसके लिए उसे बूंदी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बूंदी की खबर, बूंदी कैदी के फरार होने की खबर, bundi news, rajasthan latest news
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित की टीम

अस्पताल में उसका सैंपल लेने के बाद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. ऐसे में शाम होने पर कैदी के लिए खाना आया. तभी वह पुलिस जवानों को चकमा देते हुए फरार हो गया. सुरक्षा जवानों ने कैदी को काफी तलाशने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक पहुंच से दूर निकल चुका था.

यह भी पढे़ं- श्रीगंगानगर में ACB की कार्रवाई, 9 हजार की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार

वार्ड से कैदी फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब सवाल खड़ा होता है कि 6 से अधिक पुलिसकर्मी जिला अस्पताल से कैदी वार्ड के बाहर तैनात रहते हैं. ऐसे में एक कैदी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. फिलहाल कैदी को तलाशने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही कैदी को डीटेन किया जाएगा.

बूंदी. बूंदी जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से मंगलवार को एक बंदी पुलिस के जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. जब कैदी के फरार होने की सूचना सुरक्षा जवानों को लगी, तो जवानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल टीमें गठित कर कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है.

कैदी वार्ड से कैदी फरार

जानकारी के मुताबिक तालेड़ा थाना पुलिस ने नमाना निवासी लोकेश सैनी को धारदार हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया था. इसके बाद एहतियात के तौर पर कैदी को जेल में रखने से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया जाना था. जिसके लिए उसे बूंदी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बूंदी की खबर, बूंदी कैदी के फरार होने की खबर, bundi news, rajasthan latest news
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने गठित की टीम

अस्पताल में उसका सैंपल लेने के बाद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. ऐसे में शाम होने पर कैदी के लिए खाना आया. तभी वह पुलिस जवानों को चकमा देते हुए फरार हो गया. सुरक्षा जवानों ने कैदी को काफी तलाशने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक पहुंच से दूर निकल चुका था.

यह भी पढे़ं- श्रीगंगानगर में ACB की कार्रवाई, 9 हजार की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार

वार्ड से कैदी फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब सवाल खड़ा होता है कि 6 से अधिक पुलिसकर्मी जिला अस्पताल से कैदी वार्ड के बाहर तैनात रहते हैं. ऐसे में एक कैदी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. फिलहाल कैदी को तलाशने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही कैदी को डीटेन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.