ETV Bharat / state

बूंदी: चाचा के हत्यारे भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बूंदी में भतीजे की ओर से चाचा की हत्या किए जाने के मामले में देई थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी भतीजे हंसराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

rajasthan news, bundi news
अपने चाचा की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 2:02 AM IST

बूंदी. जिले में भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी थी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए देई थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश कर दिया है और मामले में फरार चल रहे भतीजे हंसराज मीणा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

अपने चाचा की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देई थाना प्रभारी नारायणलाल ने बताया कि मोतीपुरा गांव निवासी सुखराम मीणा की हत्या भतीजे हंसराज मीणा ने कर दी थी. इस मामले में एक महिला भी घायल हुई थी जिसका बूंदी के सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, बूंदी अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया था जहां पर परिजनों ने उक्त मामले में भतीजे के विरुद्ध हत्या किए जाने का मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें- बूंदी में गौ संवर्धन अधिनियम में संशोधन का विरोध, गोवंश संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

इस पर अनुसंधान कर नैनवा क्षेत्र से आरोपी हंसराज को गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया है. प्रभारी नारायण लाल ने बताया कि पूरा विवाद खेत में पानी के धोरे को लेकर गठित हुआ है. जहां पर दोनों चाचा भतीजा में विवाद हुआ और जमकर लाठी भाटे चले जिसमें भतीजे ने चाचा के सिर पर वार कर दिया जिससे चाचा सुखराम की मौत हो गई थी. आरोपी हंसराज मीणा को मंगलवार को नैनवा कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां देखना ये होगा कि पुलिस पीसी रिमांड मांगती है या नहीं.

बूंदी. जिले में भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी थी. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए देई थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश कर दिया है और मामले में फरार चल रहे भतीजे हंसराज मीणा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

अपने चाचा की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देई थाना प्रभारी नारायणलाल ने बताया कि मोतीपुरा गांव निवासी सुखराम मीणा की हत्या भतीजे हंसराज मीणा ने कर दी थी. इस मामले में एक महिला भी घायल हुई थी जिसका बूंदी के सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, बूंदी अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया था जहां पर परिजनों ने उक्त मामले में भतीजे के विरुद्ध हत्या किए जाने का मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें- बूंदी में गौ संवर्धन अधिनियम में संशोधन का विरोध, गोवंश संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

इस पर अनुसंधान कर नैनवा क्षेत्र से आरोपी हंसराज को गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया है. प्रभारी नारायण लाल ने बताया कि पूरा विवाद खेत में पानी के धोरे को लेकर गठित हुआ है. जहां पर दोनों चाचा भतीजा में विवाद हुआ और जमकर लाठी भाटे चले जिसमें भतीजे ने चाचा के सिर पर वार कर दिया जिससे चाचा सुखराम की मौत हो गई थी. आरोपी हंसराज मीणा को मंगलवार को नैनवा कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां देखना ये होगा कि पुलिस पीसी रिमांड मांगती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.