बूंदी. 4 नवंबर यानी बुधवार से जिले में पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. लेकिन, पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. बुधवार से शुरू हुए ये नामांकन प्रक्रिया 9 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि, नाम निर्देशन पत्र 9 नवंबर की दोपहर 3 बजे लिए जाएंगे. उसके बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 11 नवंबर को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. जिला परिषद सदस्यों की जिला स्तर पर और पंचायत समिति के सदस्य की नामांकन की व्यवस्था हर ब्लॉक लेवल पर की गई है. लेकिन, पहले दिन पर कोई भी नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं आया.
उन्होंने कहा कि जिले में पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण ना फैले इसको लेकर व्यवस्थाएं पहले से सख्त हैं. सभी अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और प्रोटोकॉल का पालन करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए साबुन, पानी और सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाई गई है. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने आने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा, मास्क के बिना रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा केवल एक अभ्यार्थी के साथ अन्य एक व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बूंदी: गुर्जर समाज के लोगों ने दिया अल्टीमेटम, कहा- दो दिन में मांगें नहीं मानने पर करेंगे हाईवे जाम
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने पंचायती राज चुनाव 2020 के दृष्टिगत प्रचार के लिए लगने वाले बैनर ,पोस्टर और पंपलेट के संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क में किए गए प्रावधानों का पालन करने निर्देश दिए हैं. सभी सामग्री में प्रशासक मुद्रित के नाम के साथ ही संख्या का भी उल्लेख इस बार करना होगा. मुद्रित प्रकाशक द्वारा यदि नियमों में लापरवाही की गई तो उसके खिलाफ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.