ETV Bharat / state

किन्नर समाज की महामंडलेश्वर ने बूंदी को बताया कौमी एकता की मिशाल...कहा- देश को इससे सिखने की जरूरत - न्यूज़

बूंदी में किन्नर समाज के अखाड़ा प्रमुख सोमवार को पहली बार जिले में पहुंची. यहां आकर उन्होंने कहा कि बूंदी से देश के अन्य राज्यों को सीख लेने की आवश्यकता है कि आज भी वह लोग जिंदा हैं जो देश में अमन बनाने में लगे हुए हैं.

बूंदी न्यूज, bundi news
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 9:14 PM IST

बूंदी. जिले में किन्नर समाज के अखाड़ा प्रमुख और महामंडलेश्वर पुष्पा मां सोमवार को बूंदी के दौरे पर रही. इस दौरे पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और वहीं एक कार्यक्रम में 108 भोग और महा मारती में भी भाग लिया. वहीं पुष्पा मां के प्रथम बार बूंदी आने की खुशी में उनका भव्य स्वागत किया गया. उधर पुष्पा मां का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग गया.

किन्नर समाज के महामंडलेश्वर पहुंचे बूंदी

ईटीवी से बातचीत करते हुए पुष्पा मां ने कहा कि जिस तरीके से देश में हालात पैदा हो रहे हैं. ऐसे में बूंदी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई को चरितार्थ करने वाले मंत्र का उदाहरण दे रहे है. इस उदाहरण से एक बात जरुर साबित होती है कि आज भी देश में कौमी एकता जिंदा है. वहीं उन्होंने कहा कि बूंदी से देश को सीख लेना चाहिए.

पढ़े: किन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार

पुष्पा माई ने आगे कहा कि देश में अचानक से माहौल परिवर्तित हुआ है और इस माहौल के परिवर्तित होने के साथ-साथ सभी तरीके की स्थिति में भी बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल से जब छात्र निकलता है तो उसके आचरण से वह अपनी जिंदगी को तय करता है और छात्र अवस्था में ही अगर उनके आचरण को सही कर लिया जाए तो बात ही कुछ और होगी.

आपको बता दें कि यहां पर काजी कांउसिल के संरक्षक अब्दुल शकूर कादरी भी मंच पर थे. दोनों संतो को देखकर कौमी एकता की मिसाल चरितार्थ हो रही थी. मंच पर दोनों की मौजूदगी सब का उत्साह बढ़ा रही थी और श्वेता उनके प्रवचन पर झूम रहे थे. वहीं काजी अब्दुल शकूर ने भी छात्र-छात्राओं को ज्ञान का पाठ पढ़ाया और उनसे मन की बात की.

पढ़े: शिक्षक तबादलों के पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि, त्रुटि सुधार की मांग

उन्होंने आगे कहा कि आज जिस तरीके से देश में स्थितियां बदल रही है तरह-तरह के यंत्र स्थापित हो रहे हैं और देश डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर है. उसी तरह आदमी की दिनचर्या में भी बदलाव आ रहे हैं. जिस तरीके से मैं कार्यक्रम में आई हूं और यहां पर गणपति महोत्सव में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखकर यह लग रहा है कि छात्र-छात्राओं में भक्ति का विश्वास अभी भी कायम है.

बूंदी. जिले में किन्नर समाज के अखाड़ा प्रमुख और महामंडलेश्वर पुष्पा मां सोमवार को बूंदी के दौरे पर रही. इस दौरे पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और वहीं एक कार्यक्रम में 108 भोग और महा मारती में भी भाग लिया. वहीं पुष्पा मां के प्रथम बार बूंदी आने की खुशी में उनका भव्य स्वागत किया गया. उधर पुष्पा मां का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग गया.

किन्नर समाज के महामंडलेश्वर पहुंचे बूंदी

ईटीवी से बातचीत करते हुए पुष्पा मां ने कहा कि जिस तरीके से देश में हालात पैदा हो रहे हैं. ऐसे में बूंदी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई को चरितार्थ करने वाले मंत्र का उदाहरण दे रहे है. इस उदाहरण से एक बात जरुर साबित होती है कि आज भी देश में कौमी एकता जिंदा है. वहीं उन्होंने कहा कि बूंदी से देश को सीख लेना चाहिए.

पढ़े: किन्नरों ने राजस्थानी युवक को सरेराह पीटा, परिजनों ने किया शव लेने से इंकार

पुष्पा माई ने आगे कहा कि देश में अचानक से माहौल परिवर्तित हुआ है और इस माहौल के परिवर्तित होने के साथ-साथ सभी तरीके की स्थिति में भी बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल से जब छात्र निकलता है तो उसके आचरण से वह अपनी जिंदगी को तय करता है और छात्र अवस्था में ही अगर उनके आचरण को सही कर लिया जाए तो बात ही कुछ और होगी.

आपको बता दें कि यहां पर काजी कांउसिल के संरक्षक अब्दुल शकूर कादरी भी मंच पर थे. दोनों संतो को देखकर कौमी एकता की मिसाल चरितार्थ हो रही थी. मंच पर दोनों की मौजूदगी सब का उत्साह बढ़ा रही थी और श्वेता उनके प्रवचन पर झूम रहे थे. वहीं काजी अब्दुल शकूर ने भी छात्र-छात्राओं को ज्ञान का पाठ पढ़ाया और उनसे मन की बात की.

पढ़े: शिक्षक तबादलों के पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि, त्रुटि सुधार की मांग

उन्होंने आगे कहा कि आज जिस तरीके से देश में स्थितियां बदल रही है तरह-तरह के यंत्र स्थापित हो रहे हैं और देश डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर है. उसी तरह आदमी की दिनचर्या में भी बदलाव आ रहे हैं. जिस तरीके से मैं कार्यक्रम में आई हूं और यहां पर गणपति महोत्सव में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखकर यह लग रहा है कि छात्र-छात्राओं में भक्ति का विश्वास अभी भी कायम है.

Intro:बूंदी में किन्नर समाज के अखाड़ा प्रमुख तथा महामंडलेश्वर पुष्पा मां बूंदी दौरे पर रही । जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ली तथा शहर की कॉमर्स सब कहे जाने वाली सनराइज कोचिंग में महा मारती में भाग लिया । ईटीवी से बातचीत में पुष्पा मां ने कहा कि जिस तरीके से देश में हालात पैदा हो रहे हैं और बूंदी में जिस तरीके से छात्र-छात्राओं का हुजूम तथा यहां की हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में भाई-भाई को चरितार्थ करने वाले मंत्र को देखा तो कहीं ना कहीं यह साबित हुआ कि आज भी कौमी एकता जिंदा है और उन्होंने कहा कि बूंदी से देश को सीख लेना चाहिए । आपको बता दें कि यहां पर काजी कांउसिल के संरक्षक अब्दुल शकूर कादरी भी मंच पर थे। दोनों संतो को देखकर कौमी एकता की मिसाल चरितार्थ हो रही थी ।


Body:बूंदी में किन्नर समाज के अखाड़ा प्रमुख एवं महामंडलेश्वर पुष्पा माई जी बूंदी दौरे पर रही । जहां उन्होंने सनराइज कोचिंग में स्थित 108 भोग तथा महामारती में भाग लिया तथा प्रथम बार बूंदी में आगमन होने पर पुष्पा माई जी का भव्य स्वागत हुआ । उधर दर्शन के दौरान भक्तों का तांता लग गया तथा पुष्पा माई जी के दर्शन में उमड गया। इस दौरान ईटीवी से बातचीत में पुष्पा माई जी ने कहा कि देश में अचानक से माहौल परिवर्तित हुआ है और इस माहौल के परिवर्तित होने के साथ-साथ सभी तरीके की स्थिति में भी बदलाव आए हैं । उन्होंने कहा कि स्कूल से जब छात्र निकलता है तो उनके आचरण से वह अपनी जिंदगी को तय करता है और छात्र अवस्था में ही अगर उनके आचरण को सही कर लिया जाए तो बात ही कुछ और होगी । जिस तरीके से आज मैं कोचिंग में आई और छात्र-छात्राओं का उत्साह देखा तो यकीनन यह लगा कि आज भी छात्र-छात्राओं में भक्ति का विश्वास कायम है । उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से देश में स्थितियां बदल रही है तरह-तरह के यंत्र स्थापित हो रहे हैं और देश डिजिटल इंडिया की ओर अग्रसर है उसी तरह आदमी की दिनचर्या में भी बदलाव आ रहे हैं और जिस तरीके से आज गणपति महोत्सव में छात्र-छात्राओं का उत्साह और जुनून देखा तो आज भी कह सकते हैं कि भक्ति भाव कायम है। इसी मंच पर काजी कांउसिल के संरक्षक अब्दुल शकूर कादरी भी मौजूद थे जो दोनों मिलकर कौमी एकता की मिसाल को पेश कर रहे थे । मंच पर दोनों की मौजूदगी सब का उत्साह बढ़ा रही थी और श्वेता उनके प्रवचन पर झूम रहे थे। वही काजी अब्दुल शकूर ने भी छात्र-छात्राओं को ज्ञान का पाठ पढ़ाया और उनसे मन की बात की ।


Conclusion:इस दौरान महामंडलेश्वर ने कहा कि देश में अगर बूंदी से ऐसे ही स्थिति देखने को मिली है जो बहुत कम देखने को मिलेगी। यहां पर कौमी एकता की मिसाल पेश की है । सभी भाई-बहन एक साथ मिलकर आरती कर रहे हैं और मिल बैठकर भगवान का पाठ कर रहे हैं । इससे बढ़िया कोई बात हो नहीं सकती और बूंदी प्रथम बार आगमन हुआ और वहां इस तरीके की तस्वीर सामने आई जो कहीं ना कहीं देश के अन्य राज्यों एवं जिलों के लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है कि आज भी वह लोग जिंदा है जो इस देश के अमन हो रहा वाको बदलने में लगे हुए हैं ।

बाईट- परमश्रद्धेय पुष्पा माई , महामंडलेश्वर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.