ETV Bharat / state

लूट और चोरियों के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ीं विधायक, 9 घंटे बाद भी नीचे नहीं उतरी - ETV Bharat Rajasthan News

बूंदी जिले में लगातार हो रही लूट और चोरियों की वारदातों से (MLA climbed atop water tank in Bundi) नाराज विधायक चंद्रकांता मेघवाल रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ गईं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी विधायक को करीब 9 घंटे से पानी की टंकी से नीचे उतारने के लिए लगातार समझाइश कर रहे हैं.

MLA Chandrakanta Meghwal climbed atop water tank
MLA Chandrakanta Meghwal climbed atop water tank
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 9:39 PM IST

बूंदी. जिले में लगातार हो रही लूट और चोरियों की वारदातों से नाराज (MLA climbed atop water tank in Bundi) केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ गईं. विधायक की मांग है कि जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और एसपी जय यादव मौके पर पहुंचें और चोरियों के खुलासे को लेकर उचित आश्वासन दें, तभी वे टंकी से नीचे उतरेंगी. रविवार रात तक विधायक को समझाइश कर नीचे उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं.

एमएलए चंद्रकांता मेघवाल का कहना है कि बूंदी जिले के कापरेन में बीते दिनों 25 लाख रुपए की चोरी हो गई. एक माह पहले नैनवा इलाके में एक बुजुर्ग महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए. साथ ही कई लूट की वारदातें हुई हैं. विधायक का आरोप है कि इन वारदातों का खुलासा करने में बूंदी पुलिस नाकामयाब रही है. उन्होंने कहा कि लगातर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी बात को लेकर नाराजगी है.

लूट और चोरियों के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ीं विधायक

पढ़ें. राजस्थानः 108 साल की महिला के दोनों पैर के पंजे काटकर लूटे कड़े, बाथरूम में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

पढ़ें. पानी की समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिलाएं, देखिए Video...

विधायक ने कहा कि अपराधियों के कारण बूंदी जिले की आमजनता त्रस्त है. हमें लगता है कि पुलिस नाम की कोई व्यवस्था ही नहीं है. पुलिस अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उनके साथ बूंदी भाजपा जिला अध्यक्ष छीतरलाल मीणा सहित एक दर्जन पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी उन्हें टंकी से नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे नाकामयाब रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता बूंदी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

केशोरायपाटन के पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन का कहना है कि विधायक चंद्रकांता मेघवाल से समझाइश की गई थी, लेकिन करीब 9 घंटे बाद भी वे टंकी से नहीं उतरी हैं. जिस चोरी की वारदात का वे बात कर रही हैं, उसके लिए पुलिस पूरा प्रयत्न कर रही है. एसएचओ मुनीन्द्र सिंह सहित पूरी टीम भेजी हुई है. विधायक चंद्रकांता की मांग है कि थानाधिकारी को सस्पेंड किया जाए और एसपी, कलेक्टर मिलने के लिए पहुंचे, लेकिन दोनों ही जिले के बाहर हैं. दूसरी तरफ एडीएम मुकेश कुमार चौधरी और एडिशनल एसपी किशोरी लाल मीणा मौके पर ही समझाइश कर चुके हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया है.

बूंदी. जिले में लगातार हो रही लूट और चोरियों की वारदातों से नाराज (MLA climbed atop water tank in Bundi) केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ गईं. विधायक की मांग है कि जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और एसपी जय यादव मौके पर पहुंचें और चोरियों के खुलासे को लेकर उचित आश्वासन दें, तभी वे टंकी से नीचे उतरेंगी. रविवार रात तक विधायक को समझाइश कर नीचे उतारने के प्रयास किए जा रहे हैं.

एमएलए चंद्रकांता मेघवाल का कहना है कि बूंदी जिले के कापरेन में बीते दिनों 25 लाख रुपए की चोरी हो गई. एक माह पहले नैनवा इलाके में एक बुजुर्ग महिला के पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए. साथ ही कई लूट की वारदातें हुई हैं. विधायक का आरोप है कि इन वारदातों का खुलासा करने में बूंदी पुलिस नाकामयाब रही है. उन्होंने कहा कि लगातर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी बात को लेकर नाराजगी है.

लूट और चोरियों के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ीं विधायक

पढ़ें. राजस्थानः 108 साल की महिला के दोनों पैर के पंजे काटकर लूटे कड़े, बाथरूम में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

पढ़ें. पानी की समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिलाएं, देखिए Video...

विधायक ने कहा कि अपराधियों के कारण बूंदी जिले की आमजनता त्रस्त है. हमें लगता है कि पुलिस नाम की कोई व्यवस्था ही नहीं है. पुलिस अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उनके साथ बूंदी भाजपा जिला अध्यक्ष छीतरलाल मीणा सहित एक दर्जन पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी उन्हें टंकी से नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे नाकामयाब रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता बूंदी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

केशोरायपाटन के पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन का कहना है कि विधायक चंद्रकांता मेघवाल से समझाइश की गई थी, लेकिन करीब 9 घंटे बाद भी वे टंकी से नहीं उतरी हैं. जिस चोरी की वारदात का वे बात कर रही हैं, उसके लिए पुलिस पूरा प्रयत्न कर रही है. एसएचओ मुनीन्द्र सिंह सहित पूरी टीम भेजी हुई है. विधायक चंद्रकांता की मांग है कि थानाधिकारी को सस्पेंड किया जाए और एसपी, कलेक्टर मिलने के लिए पहुंचे, लेकिन दोनों ही जिले के बाहर हैं. दूसरी तरफ एडीएम मुकेश कुमार चौधरी और एडिशनल एसपी किशोरी लाल मीणा मौके पर ही समझाइश कर चुके हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया है.

Last Updated : Nov 6, 2022, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.