केशवरायपाटन (बूंदी). दुनियाभर में कोरोना वायरस ने जड़े जमा रखी है. वहीं जिला चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर गम्भीर नजर नहीं आ रहा. बता दें कि केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के रोटेदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र के हाल बदहाल हैं
रोटेदा गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में तीन माह से ताले लगे हैं, क्योकि केंद्र के तीनों पद रिक्त हैं. बता दें कि ग्रामीणों को खांसी जुखाम की दवा लेने भी 8 किमी दूर कापरेन आना पड़ता है. जिससे कापरेन अस्पताल में भी रोगियों की तादाद बढ़ती है और संक्रमण का खतरा रहता है.
बता दें कि कस्बे की आबादी करीब सात हजार के करीब है. वहीं आसपास के गांवों का जुड़ाव भी जहां है. उपस्वास्थ्य केंद्र पर तीन माह से ताला लगा हुआ है. जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. रोटेदा कस्बे में बाहर से आने वाले लोगों को ग्रामविकास अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आईसोलेट किया गया है.