ETV Bharat / state

बूंदी : 2 मार्च से लेकर 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन - विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सम्पूर्ण बूंदी में जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मनाया जाएगा. इसके तहत 2 मार्च से लेकर 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन भी किया जा रहा है. इस दौरान कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की ओर से जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.

बूंदी की खबर, Bundi news
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:48 PM IST

बूंदी. राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. बूंदी में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से इसके तहत 2 मार्च से लेकर 8 मार्च तक सप्ताह भर तक विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम 'मैं जनरेशन इक्वलिटी महिलाओं के अधिकारों को महसूस कर रही हूं' पर रखी गई हैं. इसके तहत सोमवार को जिला कलेक्टर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं और महिलाओं को जिलास्तरीय साथिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन

साथ ही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना अंतर्गत मुदित कैलेंडर का भी अतिथियों की ओर से विमोचन किया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होंगे, चुप्पी तोड़ो दिवस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम एवं महिला शक्ति केंद्र पर कार्यशाला, घूंघट की समाप्ति पर कार्यशाला, रैली हस्ताक्षर अभियान, किशोरी बालिका मेला एवं शैक्षणिक भ्रमण, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सखी चौपाल समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- बूंदी में एयरफोर्स के अधिकारी स्टूडेंट्स को सेना में करियर निर्माण के लिए कर रहे प्रेरित, स्टूडेंट्स भी उत्साहित

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि सरकार महिलाओं को लेकर गंभीर हैं और कई योजनाएं भी चला रखी है. उन्होंने कहा कि आज के समाज में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और आज की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं.

वहीं, बूंदी जिले की तीन महिलाओं को राज्य स्तर पर पुरस्कार भी दिया गया हैं, जिसमें राज्य स्तर पर आयोजित इस साप्ताहिक कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली बूंदी की अर्चना चित्तौड़ा, कल्पना शर्मा और शोभा कंवर शामिल है. साथ ही इस कार्यक्रम में जिले की 100 से अधिक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया है.

बूंदी. राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. बूंदी में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से इसके तहत 2 मार्च से लेकर 8 मार्च तक सप्ताह भर तक विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम 'मैं जनरेशन इक्वलिटी महिलाओं के अधिकारों को महसूस कर रही हूं' पर रखी गई हैं. इसके तहत सोमवार को जिला कलेक्टर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं और महिलाओं को जिलास्तरीय साथिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन

साथ ही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना अंतर्गत मुदित कैलेंडर का भी अतिथियों की ओर से विमोचन किया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होंगे, चुप्पी तोड़ो दिवस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम एवं महिला शक्ति केंद्र पर कार्यशाला, घूंघट की समाप्ति पर कार्यशाला, रैली हस्ताक्षर अभियान, किशोरी बालिका मेला एवं शैक्षणिक भ्रमण, खेलकूद प्रतियोगिताएं, सखी चौपाल समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- बूंदी में एयरफोर्स के अधिकारी स्टूडेंट्स को सेना में करियर निर्माण के लिए कर रहे प्रेरित, स्टूडेंट्स भी उत्साहित

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि सरकार महिलाओं को लेकर गंभीर हैं और कई योजनाएं भी चला रखी है. उन्होंने कहा कि आज के समाज में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और आज की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं.

वहीं, बूंदी जिले की तीन महिलाओं को राज्य स्तर पर पुरस्कार भी दिया गया हैं, जिसमें राज्य स्तर पर आयोजित इस साप्ताहिक कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली बूंदी की अर्चना चित्तौड़ा, कल्पना शर्मा और शोभा कंवर शामिल है. साथ ही इस कार्यक्रम में जिले की 100 से अधिक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.