केशवरायपाटन (बूंदी). लॉकडाउन के दौरान भी शराब माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है. इस पर प्रशासन की ओर से इन शराब माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत गुरुवार को गेण्डोली थाना पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से मोरखूंदना गांव में कार्रवाई की गई.
बता दें कि गुरुवार को आबकारी विभाग और गेण्डोली थाना पुलिस जाप्ते के साथ मोरखूंदना गांव के निकट मेज नदी के खालो में पहुंचे, जहां उन्हें अवैध रूप से कच्ची हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां नजर आई. इस दौरान पुलिस दल को देखकर अवैध रूप से शराब बना रहे लोग मौके से भाग निकले.
इस कार्रवाई में एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा, जिसने पूछताछ में अपना नाम रामचरण बंजारा बताया. आरोपी ने बताया कि उसके 4 साथी और थे, जो भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से करीब 5000 लीटर वाश नष्ट कर अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की है.