केशवरायपाटन (बूंदी). देश में एक तरफ कोरोना महामारी फैली हुई है. जिससे पूरा देश लॉकडाउन है. पीएम मोदी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की हैं. इसके बावजूद चम्बल नदी की प्रतिबंधित बजरी पर खनन माफिया जमकर चांदी कूट रहे हैं. केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के बालिता गांव में चंबल नदी पर बजरी का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. भूमाफियाओं पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं हो रहा है.
इससे जाहिर है कि इनकी जड़े कितनी गहरी हैं. बालिता में भूमाफियाओं के इस कदर हौसले बुलंद है कि दिन रात बजरी का परिवहन कर रहे हैं और उन्हें रोकने कोई नहीं पहुंचता है.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर से बड़ी खबर: इंदौर से लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान-गुजरात की सीमा सील
27 मार्च का है फुटेज
ग्रामीण भी इनकी शिकायत करने से कतराते हैं, क्योंकि इनकी जड़े गहरी जमी हुई हैं. यह शिकायतकर्ताओं को धमकाते हैं. बीते 27 मार्च का सीसीटीवी फुटेज ईटीवी भारत के पास मौजूद हैं. जिसमे बजरी के टैक्ट्रर बेरोकटोक गुजरते नजर आ रहे है.