बूंदी. जिले में चिकित्सा विभाग ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. यहां फर्स्ट फेज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पुलिस एवं नगर निकाय कार्मिकों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोकुल लाल मीणा ने बताया कि कोविड वैक्सीन के जल्द ही आने की संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर एवं जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थित कोल्ड स्टोर का वैक्सीन संधारण के लिए सर्वे कर लिया गया है.
डॉक्टर मीणा ने बताया कि वैक्सीन संधारण के लिए डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर एवं जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी के कोल्ड स्टोर का जिम्मेदार अधिकारियों ने फिजिकल वेरिफिकेशन कर लिया है. वैक्सीनेशन के लिए यहां ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही है. हालांकि सीएमएचओ डॉ. गोकुल लाल मीणा ने वैक्सीन कब तक आ जाएगी, इस पर अनभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि वैक्सीन कब आएगी यह भी कंफर्म नहीं है, जैसे जैसे राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं, उसी अनुरूप चिकित्सा विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.
डॉ. गोकुल लाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पुलिस एवं नगर निकाय के कार्मिकों की सूची तैयार कर ली गई है और जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी, इन्हें लगाना शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें- रंग लाई मेहनत... आरजेएस परीक्षा पास कर दूध बेचने वाले की बेटी बनी जज
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध होने के संकेत देते हुए राज्य सरकारों को वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा निर्देशों के अनुसार जिले में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रोज विभागों से कोरोना वॉरियर्स की सूचियों को मांग रहे हैं और ऑनलाइन उन्हें अपडेट करने का काम किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अब तक एक से 2 हजार कोरोना वॉरियर्स की सूचियों को अपडेट करने का काम किया जा चुका है. जैसे ही वैक्सीन आएगी तो यहां पर टीकाकरण करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.