बूंदी. गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देने के बजाय जिले में स्वच्छता मिशन की ही धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. धाभाई का कुंड और राजकीय कन्या महाविद्यालय लंका गेट के इस कोने पर इलाके के लोग और नगर परिषद के कर्मचारी कचरा डाल जाते हैं. जिसके विरोध में कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को सत्याग्रह करना पड़ा.
पढ़ें- अलवर में नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंग रेप
स्वच्छता को लेकर नगर परिषद की लापरवाही के खिलाफ कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने लंका रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाइश दी. लेकिन छात्राएं मौके पर कचरा डालने को पूरी तरह बंद करवाने की मांग पर अड़ी रहीं. साथ ही नगर परिषद आयुक्त को मौके पर बुलाने की मांग की.
तीन घंटे भूखे-प्यासे बैठने के बाद भी छात्राओं ने रोड जाम खत्म नहीं किया. छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तीन घंटे बाद नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां कचरा नहीं डालने का आश्वासन दिया. तब छात्राओं ने रोडजाम खत्म किया.
कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष डोली कंवर ने बताया कि कचरे से निकलने वाली बदबू से छात्राएं परेशान हैं. इसके लिए कई बार नगर परिषद को चेताया भी गया है. नगर परिषद की तरफ से जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब जाम लगाकर सत्याग्रह के जरिए अपनी बात रखना बेहतर समझा.