ETV Bharat / state

बूंदी: गांधी जयंती पर भी नहीं उठा सके कचरा, छात्राओं ने शुरू किया सत्याग्रह - बूंदी में कचरा

जहां पूरे देश में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, वहीं बूंदी में गांधी के स्वच्छता का संदेश देने के बजाय उस मिशन की ही धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. राजकीय कन्या महाविद्यालय के पास कचरे के ढेर जमा होने से छात्राओं को गांधी की तरह सत्याग्रह करने पर मजबूर होना पड़ा.

Garbage in Bundi, बूंदी न्यूज
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 5:06 PM IST

बूंदी. गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देने के बजाय जिले में स्वच्छता मिशन की ही धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. धाभाई का कुंड और राजकीय कन्या महाविद्यालय लंका गेट के इस कोने पर इलाके के लोग और नगर परिषद के कर्मचारी कचरा डाल जाते हैं. जिसके विरोध में कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को सत्याग्रह करना पड़ा.

पढ़ें- अलवर में नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंग रेप

स्वच्छता को लेकर नगर परिषद की लापरवाही के खिलाफ कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने लंका रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाइश दी. लेकिन छात्राएं मौके पर कचरा डालने को पूरी तरह बंद करवाने की मांग पर अड़ी रहीं. साथ ही नगर परिषद आयुक्त को मौके पर बुलाने की मांग की.

बूंदी में कचरे को लेकर छात्राओं ने रोड जाम

तीन घंटे भूखे-प्यासे बैठने के बाद भी छात्राओं ने रोड जाम खत्म नहीं किया. छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तीन घंटे बाद नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां कचरा नहीं डालने का आश्वासन दिया. तब छात्राओं ने रोडजाम खत्म किया.

कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष डोली कंवर ने बताया कि कचरे से निकलने वाली बदबू से छात्राएं परेशान हैं. इसके लिए कई बार नगर परिषद को चेताया भी गया है. नगर परिषद की तरफ से जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब जाम लगाकर सत्याग्रह के जरिए अपनी बात रखना बेहतर समझा.

बूंदी. गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देने के बजाय जिले में स्वच्छता मिशन की ही धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. धाभाई का कुंड और राजकीय कन्या महाविद्यालय लंका गेट के इस कोने पर इलाके के लोग और नगर परिषद के कर्मचारी कचरा डाल जाते हैं. जिसके विरोध में कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को सत्याग्रह करना पड़ा.

पढ़ें- अलवर में नाबालिग से चार युवकों ने किया गैंग रेप

स्वच्छता को लेकर नगर परिषद की लापरवाही के खिलाफ कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने लंका रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाइश दी. लेकिन छात्राएं मौके पर कचरा डालने को पूरी तरह बंद करवाने की मांग पर अड़ी रहीं. साथ ही नगर परिषद आयुक्त को मौके पर बुलाने की मांग की.

बूंदी में कचरे को लेकर छात्राओं ने रोड जाम

तीन घंटे भूखे-प्यासे बैठने के बाद भी छात्राओं ने रोड जाम खत्म नहीं किया. छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तीन घंटे बाद नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां कचरा नहीं डालने का आश्वासन दिया. तब छात्राओं ने रोडजाम खत्म किया.

कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष डोली कंवर ने बताया कि कचरे से निकलने वाली बदबू से छात्राएं परेशान हैं. इसके लिए कई बार नगर परिषद को चेताया भी गया है. नगर परिषद की तरफ से जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब जाम लगाकर सत्याग्रह के जरिए अपनी बात रखना बेहतर समझा.

Intro:एक ओर पूरे देश मे गांधी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है उधर बूंदी में नगर परिषद की लापरवाही से गांधी की तरह छात्राओं को सत्याग्रह करने पर मजबूर होना पड़ा । एक ओर पर्यटन स्थल दूसरी ओर उनका कॉलेज और आम रास्ते पर पिस्ता आमजन कचरा का ढेर इतना कि मानो कोई कचरा डिपो बन गया हो लेकीन यह सब नगर परिषद की नाकाम व्यवस्था का नतीजा है जो गांधी जयंती पर स्वच्छता का संदेश देने की बजाय उस मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।


Body:बूंदी । राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने लंकगेट रोड को जामकर सत्याग्रह सड़क पर किया है । जानकारी के अनुसार एक ओर पर्यटन स्थल धाभाई का कुंड है जहां कुंड को देखने के लिए हजारो पर्यटक वहां आते है वही पास में स्थिति कन्या महाविद्यालय है वहां जिलेभर की छात्राएं अध्यन्न करने आती है यही नही लंका गेट के इस कोने पर पूरे इलाके के लोग एवं आपस के नगर परिषद के कमर्चारी कचरा डाल जाते है जिससे आने जाने वाले पर्यटकों से लेकर आजमन एवं छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । जब भी कोई इस जगह से निकलता है तो वह सडान से अपने मुंह को ढकने पर मजबूर हो जाता है और नगर परिषद की लाचार व्यबस्था को कोसता है । यही नही पर्यटकों को भी इस जगह से गूँजरने पर परेशानी उठानी पड़ती है । कही बार यहां के लोगो ने नगर परिषद में जाकर सभापति सहित अन्य अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया लेकिन समस्या जस की तस रही । आखिर परेशान होकर आज गांधी जयंती पर गांधी का पाठ पढ़ाते हुए कन्या महाविद्यालय की छात्राएं कचरे के ढेर के पास लंका गेट रोड को जाम लगाकर बैठ गयी और गांधी की तरह स्वच्छता मिशन पर सत्याग्रह शुरू कर गांधी के गीत गाना शुरू कर दिया । जाम लगने से लोगो के वाहनों के पहिये थम गई । सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छात्राओ से समझाइस की लेकिन छात्रायें मौके से कचरा डालना पूरी तरह से बंद करवाने की मांग पर अड़े रहे और मौके पर नगर परिषद के आयुक्त को बुलाने की मांग पर अड़े रहे और जाम नही हटाया । यहां मौके पर स्थानीय लोगो ने भी नगर परिषद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । छात्रायें सड़क पर करीब 3 घंटे तक भूखी प्यासी डटी रही लेकिन नगर परिषद की आयुक्त मौके पर नही पहुची सकी तो छात्रों ने भी प्रशासन को चेताया कि जब तक इस समस्या का हाल नही हो जाता हम यहां से नही हटेंगे । आखिर 3 घंटे के बाद नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुचें ओर छात्रों से समझाइस की ओर कचरा वहां नही डालने पर सहमति बनी तब जाकर छात्राओं ने जाम हटाया ।


Conclusion:प्रदर्शन कर रही कन्या कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष डोली कंवर ने बताया कि इस कचरे से निकली वाली सडांस से हमे काफी परेशानी आती है हमने कई बार नगर परिषद को बोला लेकिन उन्होंने ने हमारी बात नही सुनी तो हमने आज जाम लगाना ही उचित समझा । उधर स्थानीय लोगो ने भी अपनी पीड़ा बताई और कहा कि एक पर्यटन स्थल ओर दूसरा विद्यालय वहां इस तरह से कचरा डिपो बनाना सही नही है जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है बारिश से कचरा गीला हो रहा है और बहुत सडान मार रहा है जिससे हमारा जीना दूभर हो गया है । स्थानीय निवासी मनमोहन ने बताया कि पास में पर्यटन स्थल होने से जब कोई यहां पर्यटक आता है तो कई कमेंट इसको लेकर करता है और बेड बेड बोलकर हमे ओर हमारी व्यबस्था को कोसता है जो कि बहुत निंदनीय है । प्रशासन को चाहिए कि इस व्यबस्था को सही करे वार्ना सभापति को बर्खास्त किया जाए ।

बाईट - डोली कंवर , अध्यक्ष , छात्रसंघ
बाईट - गोपाल लाल मंगल , स्थानीय निवासी
बाईट - मनमोहन , स्थानीय निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.