ETV Bharat / state

बूंदी: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी, मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य - राजस्थान में बोर्ड परिक्षाएं

बूंदी में शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में 10वीं के 17862 छात्र और 12वीं के 8400 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. वहीं सभी छात्रों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य है. साथ ही परिक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.

bundi news, education department preparation for exams, बूंदी न्यूज
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 6:50 PM IST

बूंदी. राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 18 जून से शुरू होने जा रही है. कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण राजस्थान सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ऐसे में कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार ने बची हुई परीक्षा करवाने का फैसला लिया है.उसी के तहत 18 जून को प्रदेश के सभी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होगी.

बता दें कि, परीक्षाएं निर्धारित समय सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक आयोजित होगी. इन परीक्षाओं को लेकर बूंदी शिक्षा विभाग ने भी सभी तैयारियों को पूरी कर ली हैं बूंदी जिले में दसवीं कक्षा के 17, 862 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. वहीं 12वीं कक्षा के 8,400 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनके लिए बूंदी में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 12वीं कक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 14 अतिरिक्त स्पेशल कक्ष को चिन्हित किए गए हैं.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी

जीरो मोबिलिटी जोन के छात्रों के लिए अधिकारी नियुक्त

बता दें कि, जिन छात्रों का घर जीरो मोबिलिटी जोन में है, उन छात्रों को समय पर उनके घरों से स्कूल तक पहुंचाने के लिए बूंदी जिला कलेक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारी, पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया है. संबंधित अधिकारी इन छात्रों का ध्यान रखेंगे और उन्हें किसी प्रकार को तकलीफ नहीं आए ऐसी व्यवस्था करेंगे. इसी तरह बूंदी शिक्षा विभाग ने 124 अधिकारियों को नियुक्त किया है. साथ में 30 पेपर कोर्डिनेटर अधिकारियों को नियुक्त किया है. जिसके माध्यम से यह परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कोई भी समस्या आने पर संबंधित विद्यार्थी और अधिकारी यहां फोन कर जानकारी ले सकते हैं.

ये पढ़ें: मंत्री रमेश मीणा से कांग्रेस आलाकमान की बातचीत तेज, शाम तक आ सकती है 'बड़ी खबर'

कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य

कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के दौरान सभी बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को मास्क लगाकर आना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कक्षाओं में बैठना होगा. जिसको लेकर बूंदी शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है 18 जून को परीक्षाएं शुरू की जाएंगी.

बूंदी. राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 18 जून से शुरू होने जा रही है. कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण राजस्थान सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. ऐसे में कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार ने बची हुई परीक्षा करवाने का फैसला लिया है.उसी के तहत 18 जून को प्रदेश के सभी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होगी.

बता दें कि, परीक्षाएं निर्धारित समय सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक आयोजित होगी. इन परीक्षाओं को लेकर बूंदी शिक्षा विभाग ने भी सभी तैयारियों को पूरी कर ली हैं बूंदी जिले में दसवीं कक्षा के 17, 862 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. वहीं 12वीं कक्षा के 8,400 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनके लिए बूंदी में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 12वीं कक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 14 अतिरिक्त स्पेशल कक्ष को चिन्हित किए गए हैं.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी

जीरो मोबिलिटी जोन के छात्रों के लिए अधिकारी नियुक्त

बता दें कि, जिन छात्रों का घर जीरो मोबिलिटी जोन में है, उन छात्रों को समय पर उनके घरों से स्कूल तक पहुंचाने के लिए बूंदी जिला कलेक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारी, पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया है. संबंधित अधिकारी इन छात्रों का ध्यान रखेंगे और उन्हें किसी प्रकार को तकलीफ नहीं आए ऐसी व्यवस्था करेंगे. इसी तरह बूंदी शिक्षा विभाग ने 124 अधिकारियों को नियुक्त किया है. साथ में 30 पेपर कोर्डिनेटर अधिकारियों को नियुक्त किया है. जिसके माध्यम से यह परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कोई भी समस्या आने पर संबंधित विद्यार्थी और अधिकारी यहां फोन कर जानकारी ले सकते हैं.

ये पढ़ें: मंत्री रमेश मीणा से कांग्रेस आलाकमान की बातचीत तेज, शाम तक आ सकती है 'बड़ी खबर'

कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य

कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के दौरान सभी बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को मास्क लगाकर आना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कक्षाओं में बैठना होगा. जिसको लेकर बूंदी शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है 18 जून को परीक्षाएं शुरू की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.