ETV Bharat / state

बूंदी में आयोजित किया गया कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह - बूंदी में सम्मान समारोह

बूंदी में रविवार को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. चंद्रलोक सरोवर मंदिर संस्थान की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सेना के जवानों और उन सभी कर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाई. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की.

बूंदी न्यूज़, Honor of Corona Warriors
बूंदी में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:06 PM IST

बूंदी. जिले में रविवार को चंद्रलोक सरोवर मंदिर संस्थान की ओर से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. गेंडोली रोड स्थित चंद्रलोक सरोवर संस्थान ने पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सेना के जवानों और उन सभी कर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाई. इस सम्मान समारोह के दौरान सभी कोरोना वॉरियर्स ने पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे और हरियाली के लिए पौधे भी लगाए.

बूंदी में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित

चंद्रलोक सरोवर मंदिर के प्रोफेसर चंद्रकांत चंद्र ने बताया कि जहां एक ओर देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा था, वहीं, दूसरी ओर बूंदी जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया. करीब 70 दिनों तक बूंदी कोरोना संक्रमण से मुक्त रहा.

बूंदी न्यूज़, Honor of Corona Warriors
बूंदी में कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान

पढ़ें: राज्यसभा का रण: BJP-RLP नेताओं की अहम बैठक, लगाए यह गंभीर आरोप

चंद्रलोक सरोवर मंदिर के प्रोफेसर चंद्रकांत चंद्र के मुताबिक बूंदी में 70 दिन बाद जो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, उनकी भी लगभग रिकवरी पूरी हो चुकी है और वो डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके पीछे कोरोना वॉरियर्स की कड़ी मेहनत रही है. ऐसे में इनका सम्मान करना जरूरी है. इसलिए रविवार को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया है. इनके कार्य को संस्था द्वारा सलाम किया गया है. इससे इनका उत्साहवर्धन हुआ है. साथ ही सम्मान समारोह में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की है.

बता दें कि चंद्रलोक सरोवर संस्था क्षेत्र में गरीब और निर्धन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करवाती है. साथ ही संस्था द्वारा एक स्कूल भवन भी तैयार किया जाना है, जिसमें क्षेत्र के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का काम किया जाएगा.

बूंदी. जिले में रविवार को चंद्रलोक सरोवर मंदिर संस्थान की ओर से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. गेंडोली रोड स्थित चंद्रलोक सरोवर संस्थान ने पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सेना के जवानों और उन सभी कर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाई. इस सम्मान समारोह के दौरान सभी कोरोना वॉरियर्स ने पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे और हरियाली के लिए पौधे भी लगाए.

बूंदी में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित

चंद्रलोक सरोवर मंदिर के प्रोफेसर चंद्रकांत चंद्र ने बताया कि जहां एक ओर देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा था, वहीं, दूसरी ओर बूंदी जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया. करीब 70 दिनों तक बूंदी कोरोना संक्रमण से मुक्त रहा.

बूंदी न्यूज़, Honor of Corona Warriors
बूंदी में कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान

पढ़ें: राज्यसभा का रण: BJP-RLP नेताओं की अहम बैठक, लगाए यह गंभीर आरोप

चंद्रलोक सरोवर मंदिर के प्रोफेसर चंद्रकांत चंद्र के मुताबिक बूंदी में 70 दिन बाद जो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, उनकी भी लगभग रिकवरी पूरी हो चुकी है और वो डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके पीछे कोरोना वॉरियर्स की कड़ी मेहनत रही है. ऐसे में इनका सम्मान करना जरूरी है. इसलिए रविवार को कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया है. इनके कार्य को संस्था द्वारा सलाम किया गया है. इससे इनका उत्साहवर्धन हुआ है. साथ ही सम्मान समारोह में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना की है.

बता दें कि चंद्रलोक सरोवर संस्था क्षेत्र में गरीब और निर्धन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करवाती है. साथ ही संस्था द्वारा एक स्कूल भवन भी तैयार किया जाना है, जिसमें क्षेत्र के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.