ETV Bharat / state

बूंदी: संत रामपाल के सत्संग को लेकर विवाद, हिन्दू संगठनों ने लगाया धार्मिक भावना भड़काने का आरोप

बूंदी में संत रामपाल की ओर से 16 फरवरी को आयोजित होने वाले सत्संग को लेकर विवाद छिड़ गया. हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि इस कार्यक्रम से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंच रहा है, जिससे वे इसे नहीं होने की चेतावनी दे रहे हैं. हालांकि, कोतवाली थाना पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:58 PM IST

Bundi news, बूंदी की खबर
संत रामपाल के सत्संग को लेकर हुआ विवाद

बूंदी. जिले में संत रामपाल की ओर से आयोजित हो रहे सत्संग को लेकर विवाद हो गया है. यहां पर हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए प्रचार प्रसार कर रहे रामपाल के भक्तों को रोक लिया और उनके साथ हंगामा खड़ा कर दिया. साथ में रामपाल के लगे पोस्टरों को भी फाड़ दिया.

संत रामपाल के सत्संग को लेकर हुआ विवाद

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे हिंदू संगठनों से समझाइस की. इसके बाद पुलिस ने हिंदू संगठनों की शिकायत पर एक लोग को हिरासत में भी लिया है और मामले की जांच की जा रही है. उधर, हिंदू संगठनों ने इस कार्यक्रम को नहीं होने की भी चेतावनी दी है.

पढ़ें- बूंदीः दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, 2 घायल

बता दें कि शहर भर में रामपाल के भक्तों सत्संग को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. ये सत्संग 16 फरवरी को होना है और उसी की तैयारी को लेकर शहर भर में संत रामपाल के भक्तजन प्रचार प्रसार कर उनके पंपलेट और बुकलेट्स को बांट रहे हैं, जिनमें हिंदू संगठनों का आरोप है कि इन पंपलेट और बुकलेट्स में हिंदू भावनाएं को आहत करने वाली सामग्रियां लिखी हुई है जो कि गलत है.

साथ ही हिन्दू संगठनों ने कहा कि कई तरीके के सवाल इन बुकलेट्स और पंपलेट में उठाए हैं, किसी भी तरीके से हम इस सत्संग कार्यक्रम को नहीं होने देंगे. जबकि इस कार्यक्रम की संत रामपाल के भक्त जनों ने परमिशन भी नहीं ली है. फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

पढ़ें- शर्मनाक : ट्रेन से गिरे युवक की मौत, 6 घंटे तक शव को लेकर सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

जानकारी के अनुसार संत रामपाल कुछ दिन पूर्व विवादों में आए थे और जेल में बंद है. उनके भक्तों की ओर से यहां पर उनके नाम से सत्संग और विवाह सम्मेलन आयोजित करवाया जा रहा है. उसी को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है, जहां हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. अब देखना होगा कि पुलिस किस तरीके से इस विवाद को शांत करवा पाती है. लेकिन जिस तरीके से विवाद हुआ उस तरीके से हिंदू संगठन अब चुप बैठने वाले नहीं है.

बूंदी. जिले में संत रामपाल की ओर से आयोजित हो रहे सत्संग को लेकर विवाद हो गया है. यहां पर हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए प्रचार प्रसार कर रहे रामपाल के भक्तों को रोक लिया और उनके साथ हंगामा खड़ा कर दिया. साथ में रामपाल के लगे पोस्टरों को भी फाड़ दिया.

संत रामपाल के सत्संग को लेकर हुआ विवाद

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे हिंदू संगठनों से समझाइस की. इसके बाद पुलिस ने हिंदू संगठनों की शिकायत पर एक लोग को हिरासत में भी लिया है और मामले की जांच की जा रही है. उधर, हिंदू संगठनों ने इस कार्यक्रम को नहीं होने की भी चेतावनी दी है.

पढ़ें- बूंदीः दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, 2 घायल

बता दें कि शहर भर में रामपाल के भक्तों सत्संग को लेकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. ये सत्संग 16 फरवरी को होना है और उसी की तैयारी को लेकर शहर भर में संत रामपाल के भक्तजन प्रचार प्रसार कर उनके पंपलेट और बुकलेट्स को बांट रहे हैं, जिनमें हिंदू संगठनों का आरोप है कि इन पंपलेट और बुकलेट्स में हिंदू भावनाएं को आहत करने वाली सामग्रियां लिखी हुई है जो कि गलत है.

साथ ही हिन्दू संगठनों ने कहा कि कई तरीके के सवाल इन बुकलेट्स और पंपलेट में उठाए हैं, किसी भी तरीके से हम इस सत्संग कार्यक्रम को नहीं होने देंगे. जबकि इस कार्यक्रम की संत रामपाल के भक्त जनों ने परमिशन भी नहीं ली है. फिलहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

पढ़ें- शर्मनाक : ट्रेन से गिरे युवक की मौत, 6 घंटे तक शव को लेकर सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

जानकारी के अनुसार संत रामपाल कुछ दिन पूर्व विवादों में आए थे और जेल में बंद है. उनके भक्तों की ओर से यहां पर उनके नाम से सत्संग और विवाह सम्मेलन आयोजित करवाया जा रहा है. उसी को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है, जहां हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. अब देखना होगा कि पुलिस किस तरीके से इस विवाद को शांत करवा पाती है. लेकिन जिस तरीके से विवाद हुआ उस तरीके से हिंदू संगठन अब चुप बैठने वाले नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.