बूंदी. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव के तहत जिला प्रमुख के पदों और प्रधानों के पदों का निर्वाचन गुरुवार को संपन्न हो गया है. जिले में बीजेपी से बगावत कर बागी हुई चंद्रावती कवर 13 वोटों से बूंदी जिला प्रमुख निर्वाचित हुई. उनके सामने बीजेपी के पुरुषोत्तम शर्मा को केवल 10 ही वोट मिल पाए.
23 जिला परिषद की सीटों में हिंडोली विधानसभा के वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस की एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुई थी, उसके बाद 23 में से 22 पदों पर ही यहां पर चुनाव हुआ था. इसमें बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी और निर्विरोध निर्वाचित हुई एक सीट को मिलाकर कांग्रेस के पास आंकड़ा 11 का हो गया था.
पढ़ें- चूरू में कांग्रेस के बागी दीपचंद राहड़ बने प्रधान, कहा- पार्टी में कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं
ऐसे में पूर्व में दोनों पार्टियों ने यहां पर प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की हुई थी. गुरुवार को जैसे ही प्रत्याशियों की घोषणा हुई तो तालेड़ा के वार्ड नंबर 8 से भाजपा के प्रत्याशी पुरुषोत्तम शर्मा ने अपना नामांकन जिला प्रमुख के लिए दाखिल किया. इसी बीच बीजेपी से बगावत कर चंद्रावती कवर ने अपना पर्चा दाखिल कर लिया. यहां कांग्रेस में अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया और बीजेपी से बागी हुई चंद्रावती कवर को अपना समर्थन दिया और चंद्रावती कवर जीत गई.
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कवर ने कहा कि वह गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. वह पानी और साफ-सफाई की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता में रखेगी.