बूंदी. राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू का पहला दिन आज यानी शनिवार को है. बूंदी में भी जगह-जगह पर बैरिकेड लगाकर लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील कर रही है. जो लोग बेवजह घूम रहे हैं, उनके मौके पर वाहन जप्त कर चालान बनाए जा रहे हैं. शहर में हर जगह पर इसी तरह पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हुई हैं. कर्फ्यू लागू होने के साथ ही शहर की बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया और दुकानें बंद दिखीं. कुछ दुकानदारों ने दुकाने खोल ली, जिसे पुलिस ने मौके पर बंद करवाया.
उधर, कई जगहों पर कर्फ्यू के कारण दोगुने दामों और कालाबाजारी का धंधा भी जोरो पर दिखाई दिया. कर्फ्यू में केवल फल, सब्जी, मेडिकल और किराना की दुकानों की ही खुलने की अनुमति है. लेकिन शहर के कोटा रोड पर स्थित अशोक प्रोविजन स्टोर नामक दुकान खुली रही और स्टोर के संचालक कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने में कतई शर्म नहीं आई. पुलिस वाले दुकान को बंद कराने के लिए पहुंचे शटरडॉउन भी किया, लेकिन वापस खोल ली गई. हालांकि, मामला बड़ा तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर दुकान को बंद करवाया.
यह भी पढ़ें: राज्य सरकार ने जारी किया वीकेंड कर्फ्यू, करौली शहर में छाया रहा सन्नाटा
बता दें, बूंदी में बीते दो सप्ताह के दौरान 500 के करीब एक्टिव केस सामने आने से प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. कर्फ्यू के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए 16 अप्रैल को शाम 6 बजे से 19 अप्रैल को सुबह 5 बजे तक लागू किए गए वीकेंड कर्फ्यू की पालना के लिए जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना के साथ शहर के बाजारों का जायजा लिया. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित की.
यह भी पढ़ें: सीकर में वीकेंड कर्फ्यू के तहत छाया रहा सन्नाटा, लोग कर रहे एक दूसरे का सहयोग
कलेक्टर ने कहा, वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक गाइडलाइन में अनुमति आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल से शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. हालांकि, शहर के कई दुकानों पर लोगों की भीड़ भी दिखाई दी. पुलिस की गाड़ी को देखकर लोग दो-चार होते हुए भी नजर आए. प्रशासन को जरूरत है कि बूंदी शहर में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सख्ती से निपटा जाए, ताकि सड़क पर लोग बाहर न निकले और संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके. वहीं कुंभ के मेले में अपनी ड्यूटी देने गए होम गार्ड के 200 जवानों का दस्ता बूंदी पहुंचा, जहां प्रशासन ने सभी की स्क्रीनिंग करवाई है.