बूंदी. सदर थाना क्षेत्र के नानकपुरिया गांव में अंधाधुन गोलियां चला किसान बंता सिंह की हत्या करने वालों को पुलिस ने 48 घंटे में ढूंढ़ (Bundi police arrested killers of a farmer) निकाला है. हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है.
पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य कारण पारिवारिक कलह होना सामने आया है. बंता सिंह के भतीजे ने दो अन्य रिश्तेदार युवकों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों भतीजे जमीन को लेकर बंता की जान के दुश्मन बने हुए थे. कई बार जमीन को लेकर परिवार में लड़ाई झगड़े हुए.
इसके चलते वे चाचा बंता से नफरत करने लगे. उन्होंने प्लान बना कर बंता की अंधाधुंध गोलियां चलाकर बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया की 28 नवंबर को नानकपुरिया गांव में खेत पर सो रहे किसान बंता की अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर थी. पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया. इस दौरान कई जगह दबिश दी गई.
पढ़ें: कटे हाथ के बाद मंत्री Tikaram Julie के घर के सामने खाली प्लॉट में मिला शव
पुलिस अधीक्षक ने बताया की सुखविंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलविंदर सिंह, गुरप्रीत उर्फ गोपी उर्फ गंगा पुत्र जरनैल सिंह और राजवीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.