बूंदी . जिल के घाट का बराना रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा होते - होते टल गया. रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. जिससे दिल्ली -मुंबई लाइन पुरे 5 घंटे तक बाधित रही. वहीं घटना के बाद पैसेंजर ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशान का समाना करना पड़ा.
आपको बता दे कि घाट का बराना स्टेशन के पास पोल संख्या 964 से 963 के बीच अप लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए.घटना मध्यरात्रि की बताई जा रही है.सवाई माधोपुर की ओर से कोटा जा रही मालगाड़ी के सामने नील गाय आ गई. गाय को बचाने के लिए चालक ने पावर ब्रेक लगाया तो मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरकर बिजली के पोल से टकराकर नीचे उतर गई. जिससे लाइन की बिजली बंद हो गई और ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया.
यह भी पढ़ेंः बूंदी में ट्रक ने मारी बाइक सवार दंपति को टक्कर, दोनों की मौत
वहीं सूचना मिलते ही रेलवे के उच्चाधिकारियों में हड़कम्प मच गया और मौके पर आ पहुंचे और विधुतापूर्ती बहाल करवाई. जिसके बाद रेलवे कर्मियों ने मालगाड़ी को रवाना कर दिया और बेपटरी डिब्बे को पटरी पर लाने में जुटे रहे.वहीं रेलवे अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे से डाउन लाइन पर रेल गाड़ियों की आवाजाही करवाने में जुटे रहे.इस दौरान आगरा फोर्ट सवारी गाड़ी का संचालन रद्द कर दिया गया.