केशवरायपाटन (बूंदी). क्षेत्रीय विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चल रही रक्तदान श्रंखला में भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीण अंचल के लोगों का रुझान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. ग्रामीण अंचल में पहले लोग रक्तदान से कतराते थे, वो आज रक्तदान कर अपना अहम योगदान दे रहे हैं.
विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गत 25 मई को विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर लगवाने का निर्णय लिया, जो जरूरत मंदों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है. विधायक ने ईटीवी से खास बातचीत कर बताया कि जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रक्दान शिविर का शुभारंभ विधानसभा क्षेत्र के लाखेरी नगर पालिका से किया गया. जिसके पश्चात क्षेत्र की 60 ग्राम पंचायतों और 4 नगर पालिकाओं में 30 जून तक रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं.
पढ़ें: 'BJP ने किसी बिल्डिंग और अस्पताल में एक भी नई ईंट नहीं लगाई, बस नाम बदलने का काम किया'
साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी शिविर लग रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और पूरी एहतियात के साथ मोबाइल वैन के जरिए गांवों में रक्त संग्रहित किया जा रहा है. जिनसे करीब 11 हजार यूनिट रक्त संग्रहित किया जाएगा.