ETV Bharat / state

लाखेरी बस हादसे को लेकर BJP का प्रदर्शन, मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख और नौकरी की मांग

बूंदी के लाखेरी में बस हादसे के मामले में लापरवाही पर कार्रवाई की मांग, परिजनों को 10 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में तकरार भी देखने को मिली है. हालांकि भारी पुलिस बल ने कलेक्ट्रेट में सभी कार्यकर्ताओं को घुसने नहीं दिया. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

bundi news, rajasthan news, बूंदी जिला कलेक्ट्रेट, लाखेरी दुखांतिका
लाखेरी बस हादसे को लेकर बीजेपी ने घेरा
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 6:03 PM IST

बूंदी. जिले में लाखेरी मेज नदी पर बस हादसे में 24 लोगों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कहा है कि बस में कई टेक्निकल बिंदु पूरे नहीं थे. फिर भी बस को फिटनेस करार दे दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिवार को जो राशि दी गई है वह राशि बढ़ाकर 10 लाख किया जाए और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बूंदी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.

लाखेरी बस हादसे को लेकर बीजेपी ने घेरा

जानकारी के अनुसार जिले के आजाद पार्क में जिलेभर से आए सभी बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और यहां से बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए जो कोटा रोड से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां पर पुलिस बल ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर तकरार देखी गई. लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया.

पढ़ेंः अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों को शिफ्ट किए जाने से विधायक अशोक लाहोटी नाराज, सदन में उठाया

ऐसे में समझाइस के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलने पहुंचे. जहां पर जिला कलेक्टर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. साथ ही तीनों मांगो पर ध्यान देने के लिए10 दिनों का समय कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया है और ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

लाखेरी हादसे में कार्रवाई की मांग के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा पर हुए हमले की भी निंदा की है. साथ ही ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और मामले में ढिलाई बरते जाने की भी शिकायत जिला कलेक्टर से कार्यकर्ताओं ने की है. उनहोंने कहा है कि दोनों ही मामलों में निष्पक्ष जांच हो. इस दौरान पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, प्रदेश महामंत्री छगन माहुर, जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह, विधायक अशोक डोगरा सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए.

बूंदी. जिले में लाखेरी मेज नदी पर बस हादसे में 24 लोगों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कहा है कि बस में कई टेक्निकल बिंदु पूरे नहीं थे. फिर भी बस को फिटनेस करार दे दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिवार को जो राशि दी गई है वह राशि बढ़ाकर 10 लाख किया जाए और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बूंदी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.

लाखेरी बस हादसे को लेकर बीजेपी ने घेरा

जानकारी के अनुसार जिले के आजाद पार्क में जिलेभर से आए सभी बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और यहां से बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए जो कोटा रोड से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां पर पुलिस बल ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर तकरार देखी गई. लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया.

पढ़ेंः अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों को शिफ्ट किए जाने से विधायक अशोक लाहोटी नाराज, सदन में उठाया

ऐसे में समझाइस के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलने पहुंचे. जहां पर जिला कलेक्टर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. साथ ही तीनों मांगो पर ध्यान देने के लिए10 दिनों का समय कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया है और ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

लाखेरी हादसे में कार्रवाई की मांग के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा पर हुए हमले की भी निंदा की है. साथ ही ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और मामले में ढिलाई बरते जाने की भी शिकायत जिला कलेक्टर से कार्यकर्ताओं ने की है. उनहोंने कहा है कि दोनों ही मामलों में निष्पक्ष जांच हो. इस दौरान पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, प्रदेश महामंत्री छगन माहुर, जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह, विधायक अशोक डोगरा सहित सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.