बूंदी. राजस्थान में पंचायत राज चुनाव को लेकर सरपंच और जिला प्रमुखों की लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हो गई है. ऐसे में जल्द ही पंचायत राज चुनाव की घोषणा होने वाली है. उधर भाजपा ने पंचायत राज चुनाव को लेकर पूरी तरह कमर कस ली है. यहां पर हर जिला स्तर पर पंचायत राज प्रभारियों की नियुक्ति की गई है और उस इलाके में प्रभारियों की ओर से प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया सहित पार्टी के पक्ष में मतदान प्रक्रिया कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी को लेकर बूंदी में भी रविवार को पंचायत राज चुनाव के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. यह कार्यक्रम प्रभारी व विधायक संदीप शर्मा के सानिध्य में किया गया.
इस बैठक में जिलेभर से आए सरपंचों और पूर्व सरपंचों ने अपने सुझाव प्रभारी संदीप शर्मा के समक्ष रखे, जिन्हें संदीप शर्मा ने एक-एक कर सुना और उन्हें अमल में लाने की बात कही. इस दौरान संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक कोई ऐसी योजना धरातल पर नहीं उतारी गई है, जिससे विकास हो सके. राजस्थान सड़क, चिकित्सा व्यवस्था, राजस्थान की प्रगति, पर्यटन का क्षेत्र ,इंडस्ट्री एरिया सहित लगभग सभी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है. ऐसे में जल्दी राजस्थान में पंचायत राज चुनाव आने वाले हैं और इन चुनाव में बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी के हक में जिताऊ उम्मीदवार चुनाव लड़े, इसको लेकर पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
संदीप शर्मा ने कहा कि साल 1995 के बाद बूंदी में कोई जिला प्रमुख नहीं बना है, लेकिन रविवार को हुई इस बैठक में हमने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया है कि वह बूंदी में अपना जिला प्रमुख बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस संकल्प के बाद कार्यकर्ताओं ने इस संकल्प को अपने मान-सम्मान के रूप में लिया है और बूंदी का कार्यकर्ता अगर इस तरीके से मान-सम्मान के रूप में संकल्प को लेगा तो मेरा मानना है कि निश्चित रूप से बूंदी में भाजपा का ही जिला प्रमुख बनेगा.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: मैदान छोड़कर जा रहे खिलाड़ी, कुछ ऐसे हैं प्लेयर्स के हालात
बता दें कि साल 1995 के बाद भाजपा का कोई भी जिला प्रमुख बूंदी में नहीं बन पाया है. उस साल के बाद लगातार बूंदी में कांग्रेस का जिला प्रमुख बन रहा है, लेकिन इस बार बूंदी में जिला प्रमुख की सामान्य सीट आई है. ऐसे में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इसी को लेकर बूंदी में भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है और रविवार को कार्यकर्ताओं की पहली बैठक आयोजित की गई, जिसमें एक सुर में कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी और एक राय मंच पर लाने की कोशिश की. इस दौरान केशवराय पाटन, विधायक चंद्रकांता मेघवाल, जिलाध्यक्ष महिपत सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए.