बूंदी. राज्य स्तरीय विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत बूंदी पुलिस ने बुधवार को जिले भर में कार्रवाई करते हुए अपराधियों के 200 ठिकानों पर दबिश देकर 125 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी व जुआ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर शांतिभंग में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान के निर्देश पर बुधवार सुबह से ही ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत जिलेभर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों के 200 ठिकानों पर दबिश दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न मामलों में 125 अपराधियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से चार दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गुंडा, भगोड़े, विभिन्न अपराधों में लिप्त, वांछित, हिस्ट्रीशीटर, शराब तस्कर, अवैध हथियार तस्कर, महिला एवं बाल अपराध में लिप्त मामलों में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के जरिए लगातार कार्रवाई से इस वर्ष जिले के अपराध रिकॉर्ड में 9 प्रतिशत तक की कमी आई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान का उद्देश्य बूंदी शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाकर अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास कायम करना है. इसके लिए पुलिस टीमों की कार्रवाई लगातार जारी है.
प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत होगी कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि जिले में प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. अपराधियों की ओर से गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति को कुर्क या जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत लगातार कार्रवाई से अपराध मे 9 प्रतिशत की कमी आई है.