बूंदी. कोतवाली थाना इलाके के मालन मासी बालाजी रोड पर युवक पर आधा दर्जन बदमाशों की ओर से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मृतक आकाश सैनी बूंदी जिले के टिकरदा गांव निवासी है, जो नैनवा रोड स्थित एक स्टोन की फैक्टरी पर काम किया करता था. ऐसे में वह अपने गांव लौट रहा था. तभी मालन मासी बालाजी रोड स्थित आरोपी घात लगाकर बैठे हुए थे. जैसे ही मृतक गुजरा तो आधा दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और आरोपी मारपीट कर वहां से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने युवक को जिला अस्पताल भर्ती करवाया जहां पर उसे कोटा रेफर कर दिया गया. हालत खराब होने के चलते कोटा उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. जहां कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक के शव को बूंदी लाया गया. जहां पर उसका परिजनों की मौजूदगी ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- सीकर: बुजुर्ग ऑटो चालक से मारपीट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
जांच अधिकारी लक्ष्मी चंद मीणा ने बताया कि मृतक आकाश सैनी के दोस्त की आरोपियों से लड़ाई झगड़ा होने पर विवाद हो गया था. जिस पर मृतका का आकाश सैनी ने बीच-बचाव किया था. ऐसे में बीच-बचाव की दुश्मनी युवक को भारी पड़ गई और शनिवार को युवक पर हमला कर दिया गया. जिसके चलते उसकी मौत हुई है.