ETV Bharat / state

'मोक्ष कलश बस' में भावुक हुए परिजन, 96 अस्थियां हरिद्वार के लिए रवाना

राजस्थान सरकार ने कुछ दिनों पूर्व राजस्थान रोडवेज के माध्यम से 'मोक्ष कलश बस' सेवा शुरू की है. इस बस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में मोक्ष कलश के साथ परिजनों को हरिद्वार तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. बूंदी से अब तक तीन बसों को रवाना करवाया जा चुका है.

bundi to haridwar bus,  moksha kalash bus, 96 ash kalash in bus, bundi news, बूंदी न्यूज, बूंदी से हरिद्वार,  मोक्ष कलश बस, बस में अस्थियां रवाना
अस्थियां हरिद्वार रवाना
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:12 PM IST

बूंदी. देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है और सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लग गई थी. वहीं देश अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. इन दो महीनों में लॉकडाउन के बीच कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया. प्रशासनिक अनुमति के साथ उन लोगों ने अपने परिजनों का अंतिम संस्कार भी किया, लेकिन उनकी अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया. ऐसे में बूंदी के सभी मुक्तिधाम में अस्थियों का अंबार लग गया.

अस्थियां मोक्ष के लिए हरिद्वार रवाना

शनिवार को बूंदी में दो बसों को रवाना करवाया गया, जिनमें 96 मोक्ष कलश के साथ परिजन मौजूद थे. सभी लोगों के हाथों में अपने परिजनों की अस्थियां थी. बसों में बैठे लोगों में सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा गया. बसों को भारतीय विधान और मंत्रोच्चारण के साथ रवाना करवाया गया. वहीं बसों को सजावट कर यहां से रवाना करवाया गया.

bundi to haridwar bus,  moksha kalash bus, 96 ash kalash in bus, bundi news, बूंदी न्यूज, बूंदी से हरिद्वार,  मोक्ष कलश बस, बस में अस्थियां रवाना
मोक्ष कलश बस

पढ़ें- अपनों ने ठुकराया और गैरों ने अपनाया...तो कुछ यूं जिंदगी की जंग जीत गई मासूम

बसों को रवाना करवाते समय भावुक हुए कई परिजनों के आंसू निकल गए और वह अपनों की याद में रो पड़े. कई दिनों तक अपनों की अस्थियां पास रखने के बाद विसर्जन के लिए रवाना होते देख परिजन अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. लोगों ने सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है.

bundi to haridwar bus,  moksha kalash bus, 96 ash kalash in bus, bundi news, बूंदी न्यूज, बूंदी से हरिद्वार,  मोक्ष कलश बस, बस में अस्थियां रवाना
अस्थियों लेकर बैठे परिजन

वहीं, अब भी बूंदी रोडवेज प्रशासन के पास विसर्जन करने को लेकर लोग आवेदन कर रहे हैं. जैसे ही एक बस के आवेदन पूरा होता है उसी के साथ दूसरी बसों की व्यवस्था करवा ली जाती है. इस बार दो बसों के आवेदन आए तो प्रशासन द्वारा सभी लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई और उन्हें खाने के पैकेट की व्यवस्था करवा कर रवाना करवाया गया.

बूंदी. देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है और सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लग गई थी. वहीं देश अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है. इन दो महीनों में लॉकडाउन के बीच कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया. प्रशासनिक अनुमति के साथ उन लोगों ने अपने परिजनों का अंतिम संस्कार भी किया, लेकिन उनकी अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया. ऐसे में बूंदी के सभी मुक्तिधाम में अस्थियों का अंबार लग गया.

अस्थियां मोक्ष के लिए हरिद्वार रवाना

शनिवार को बूंदी में दो बसों को रवाना करवाया गया, जिनमें 96 मोक्ष कलश के साथ परिजन मौजूद थे. सभी लोगों के हाथों में अपने परिजनों की अस्थियां थी. बसों में बैठे लोगों में सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा गया. बसों को भारतीय विधान और मंत्रोच्चारण के साथ रवाना करवाया गया. वहीं बसों को सजावट कर यहां से रवाना करवाया गया.

bundi to haridwar bus,  moksha kalash bus, 96 ash kalash in bus, bundi news, बूंदी न्यूज, बूंदी से हरिद्वार,  मोक्ष कलश बस, बस में अस्थियां रवाना
मोक्ष कलश बस

पढ़ें- अपनों ने ठुकराया और गैरों ने अपनाया...तो कुछ यूं जिंदगी की जंग जीत गई मासूम

बसों को रवाना करवाते समय भावुक हुए कई परिजनों के आंसू निकल गए और वह अपनों की याद में रो पड़े. कई दिनों तक अपनों की अस्थियां पास रखने के बाद विसर्जन के लिए रवाना होते देख परिजन अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. लोगों ने सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है.

bundi to haridwar bus,  moksha kalash bus, 96 ash kalash in bus, bundi news, बूंदी न्यूज, बूंदी से हरिद्वार,  मोक्ष कलश बस, बस में अस्थियां रवाना
अस्थियों लेकर बैठे परिजन

वहीं, अब भी बूंदी रोडवेज प्रशासन के पास विसर्जन करने को लेकर लोग आवेदन कर रहे हैं. जैसे ही एक बस के आवेदन पूरा होता है उसी के साथ दूसरी बसों की व्यवस्था करवा ली जाती है. इस बार दो बसों के आवेदन आए तो प्रशासन द्वारा सभी लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई और उन्हें खाने के पैकेट की व्यवस्था करवा कर रवाना करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.