बूंदी. जिले की सदर थाना क्षेत्र में गौवंश की पिकअप में छुपाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में सदर थाना पुलिस और गौरक्षा दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बूंदी रेलवे पुलिया पर गौवंश से भरी हुई पिकअप पकड़ी. इस कार्रवाई में पिकअप से 7 गौवंशों को बरामद कर बालचंद पाड़ा स्थित गौशाला में सुरक्षित छोड़ दिया है.
जानकारी के अनुसार बूंदी गौरक्षा दल को सूचना मिली थी कि जयपुर की तरफ से एक पिकअप आ रही है, जिसमें गौवंश भरे हुए है. ऐसे में गौरक्षा दल ने सदर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस पर सदर थाना पुलिस ने बूंदी रेलवे पुलिया पर नाकाबंदी करवा दी और जैसे ही पिकअप चालक पिकअप लेकर आया तो उसे रुकने के लिए इशारा किया गया.
इस दौरान उसने नाकाबंदी तोड़ दी और वहां से पिकअप लेकर फरार हो गया. इस पर पुलिस ने पिकअप का पीछा कर पकड़ लिया. मौके का फायदा उठाकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. ऐसे में जब पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप के पीछे सब्जी रखने वाले करेंट रखे हुए थे, जिन्हें हटाकर देखा तो वहां 7 गौवंश को बेरहमी के साथ भरा गया था, जिन्हें बाहर निकालकर गौशाला छोड़ दिया गया है.
इस मामले में सदर थाना पुलिस ने पिकअप को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले का पर्दाफाश अब आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही होगा.