बूंदी. राजस्थान के स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने नगर परिषद चुनाव के समय पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा से किया गया वादा निभाते हुये बूंदी को 135 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. हरिमोहन शर्मा ने कहा कि बूंदी नगर परिषद में वर्तमान बोर्ड जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी जन घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य किया जायेगा. शर्मा ने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस का बोर्ड बनने पर किया गया अपना वादा निभाते हुये बूंदी में 135 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति जारी करवा दी है.
स्वीकृत विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए हरिमोहन शर्मा, सभापति मधु नुवाल ने बताया कि बूंदी शहर के विभिन्न स्थानों पर मुख्य सड़कों के निर्माण व चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिये 40 करोड़ रुपये, सीवरेज के शेष कार्यों के लिये 25 करोड़ रुपये, बरसाती नालों के लिए 15 करोड़ रुपये के साथ जलापूर्ति के शेष कार्यों व चंबल से बूंदी में जलापूर्ति की क्षमता बढ़ाने के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
पांच स्थानों पर 15 करोड़ की राशि से साढ़े 9 किलोमीटर लम्बे बरसाती नालों का कार्य होगा. इनमें जैतसागर से देवपुरा तक 4.5 किमी, गुरुद्वारा से नानकपुरिया तिराहे तक 1.5 किमी, खोजा गेट से बर्फ फैक्ट्री तक 1 किमी, सिलोर रोड़ नाला 1.5 किमी व एफसीआई गोदाम से तलाइ तक 1 किमी नाले का कार्य होगा. हेरिटेज एवं नवल सागर तालाब क्षेत्र के विकास कार्यों के तहत 5 करोड़ रुपये की राशि से मीरा गेट, खोजा गेट, लंका गेट, भेरु दरवाजा, कोतवाली दरवाजा, शुक्ल बावड़ी के पास दरवाजा, नरु की बावड़ी व नवल सागर तालाब के कार्य होंगे.
50 करोड़ रुपये की राशि से बूंदी की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. इसमें जलापूर्ति के शेष कार्यों के साथ चंबल से जलापूर्ति को भी 26 एमएलडी से बढ़ाकर 50 एमएलडी एवं तीन पंप को बढ़ाकर छह पंप किया जायेगा. 40 करोड़ रुपये की राशि से सड़कों के निर्माण व रिनोवेशन कार्य में रेलवे स्टेशन रोटरी तिराहे से देवपुरा तक मुख्य सड़क के साथ चैमुखा बाजार से रामद्वारा, चैमुखा से चारभुजा मंदिर, रतनबुर्ज से मीरा गेट खाईलैंड मार्केट, रतनबुर्ज से से चैगान गेट चैमुखा, एसबीआई बैंक से पुरानी धान मंडी, बाईपास रोड से लंका गेट, श्रीराम मेडिकल से खोजा गेट, मीरा गेट से पुराने जलदाय विभाग के कार्यालय, धान मंडी धर्मशाला से नूर की चक्की खोजा गेट, संगम टॉकीज से हरिजन बस्ती, शिव मंदिर से इंडस्ट्रियल एरिया सहित बूंदी के विभिन्न क्षेत्रों की दर्जनों सड़कें शामिल है.
घोषणा पत्र को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी
पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने कहा कि चार महीने पहले संपन्न नगर परिषद चुनाव में पहली बार कांग्रेस की ओर से बूंदी शहर के विकास का घोषणा पत्र जारी किया गया. बूंदी में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने अपने स्थानीय मुद्दों को जनता के सामने रखकर चुनाव लड़ा. बूंदी की जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस का बोर्ड बना है तो घोषणा पत्र को पूरा करना भी हमारी जिम्मेदारी है. हरिमोहन शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के इस कठिन समय में भी राजस्थान सरकार ने बूंदी के विकास का पूरा ध्यान रखा है. सभापति मधु नुवाल ने कहा कि वर्तमान स्वीकृति से बूंदी में विभिन्न स्थानों पर सड़कें बनेंगी.