बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल केसों की संख्या 546 पहुंच गई है. अब तक 330 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 19 लोगों की मौत हो चुकी है. नमाना कस्बे में कोरोना के बढ़ते केसों के बाद प्रशासन ने 3 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.
जिले में शनिवार को कोरोना के 17 पॉजिटिव केस सामने आए थे. इनमें से 4 रिपीट सैंपल बताए जा रहे हैं. कोटा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार बूंदी शहर में 8, कापरेन में 2, तालेड़ा, नैनवा, बूंदी ग्रामीण में 1-1 केस सामने आया है. प्रशासन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की डिटेल निकाल रहा है. उन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. साथ ही जिन इलाकों से कोरोना केस सामने आ रहे हैं. उनको जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित किया जा रहा है.
पढ़ें: कोरोना मुक्त होने की कगार पर जालोर, 1335 में से 1306 मरीज हुए स्वस्थ
नमाना में लगा 3 दिन का लॉकडाउन
प्रशासन ने नमाना में बढ़ते कोरोना केसों और एक हफ्ते में 2 मौतों के बाद 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगा दिया है. स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों के साथ बैठक के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया. इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी.
प्रदेश में कोरोना अपडेट
राजस्थान में शनिवार को 595 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. वहीं, पिछले 12 घंटों में 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 77,965 पर पहुंच गया है. वहीं इस बीमारी से अब तक 1,025 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 22,54,613 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 21,74,174 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2474 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.