ETV Bharat / state

कैलाश मेघवाल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का पलटवार, कहा- सता रहा टिकट कटने का डर - Rajasthan Assembly Election

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बताते हुए उनके खिलाफ पीएम मोदी को पत्र लिखने की बात कही थी. इस पर बुधवार को अर्जुन मेघवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल को टिकट कटने का भय सता रहा है, इसलिए वो इस प्रकार के बयान दे रहे हैं.

Union Law Minister Arjun Meghwal
Union Law Minister Arjun Meghwal
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2023, 7:03 PM IST

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल

बीकानेर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बताने और उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले बयान को लेकर अब प्रदेश की सियासत एकदम से गर्म हो गई है. इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर है. वहीं, बुधवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाने बीकानेर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

सता रहा टिकट कटने का भय : केंद्रीय मंत्री ने उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मेघवाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल आदतन ऐसे बयान देते हैं. पहले भी कई नेता इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. आगे उन्होंने एक साल पहले शाहपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल के साथ मंच साझा करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान कैलाश मेघवाल ने मंच से उनकी तारीफ की थी. साथ ही कार्यक्रम के खत्म होते ही उन्होंने टिकट को लेकर मुझे धमकाया था.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan: परिवर्तन यात्रा से पहले कैलाश मेघवाल का विवादित बयान, कहा- अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी, पीएम को लिखूंगा पत्र

हालांकि, तब भी उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि टिकट वो नहीं, बल्कि पार्टी देगी. लेकिन कैलाश मेघवाल ने धमकी दी अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी को बिखेर कर रख देंगे. मेघवाल ने कहा कि शायद उन्हें टिकट काटने का डर है, क्योंकि उनकी उम्र अधिक हो गई है. खैर, अब वो कांग्रेस के हाथों में चले गए हैं. तभी मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस ने शायद उन्हें टिकट का प्रलोभन दिया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले शाहपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्ट बताते हुए प्रधानमंत्री को उनको पद से हटाने के लिए पत्र लिखने की बात कही थी.

खुद को पार्टी से बड़ा समझते हैं कैलाश मेघवाल : अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कैलाश मेघवाल की भाषा एकदम से बदल गई है. वो कह रहे हैं कि टिकट उनके घर जाकर देगा. खैर, भाजपा में संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति हो ही नहीं सकता है. शायद कांग्रेस उनके लिए कुछ कर जाए, इसीलिए वे अब इस तरह की भाषा बोल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : सीएम गहलोत ने कैलाश मेघवाल का किया समर्थन, कहा- अर्जुन राम मेघवाल के अधिकारी रहते हुआ करप्शन, करवा रहे जांच

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने की थी तारीफ : अपनी बात कहते हुए अर्जुन मेघवाल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी एक किताब में देश के पांच ईमानदार सांसदों में उनके नाम का जिक्र किया है. ये उनके लिए बड़ी बात है और सोशल मीडिया के सहारे जब कैलाश मेघवाल के लोगों को इस बात का पता चला तो वो भी उनसे संपर्क कर रहे हैं. शायद अब उनको भी इस बात का अहसास हो गया है कि कुछ गलत हो गया है.

पार्टी मजबूती से जीतेगी : परिवर्तन यात्रा को लेकर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सब जगह बेहतर माहौल है और राजस्थान में भाजपा का लोग इंतजार कर रहे हैं. परिवर्तन यात्रा के बाद माहौल पूरी तरह से बदल जाएगा. इधर, विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षित सीटों पर कांग्रेस की ओर से माइक्रो लेवल पर काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में माइक्रो और मैक्रो दोनों ही लेवल पर काम होता है. भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस से बहुत आगे है और हमारा होमवर्क हम कर चुके हैं.

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल

बीकानेर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भ्रष्ट बताने और उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले बयान को लेकर अब प्रदेश की सियासत एकदम से गर्म हो गई है. इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर है. वहीं, बुधवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाने बीकानेर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

सता रहा टिकट कटने का भय : केंद्रीय मंत्री ने उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार करार देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश मेघवाल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल आदतन ऐसे बयान देते हैं. पहले भी कई नेता इस तरह के आरोप लगा चुके हैं. आगे उन्होंने एक साल पहले शाहपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल के साथ मंच साझा करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान कैलाश मेघवाल ने मंच से उनकी तारीफ की थी. साथ ही कार्यक्रम के खत्म होते ही उन्होंने टिकट को लेकर मुझे धमकाया था.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan: परिवर्तन यात्रा से पहले कैलाश मेघवाल का विवादित बयान, कहा- अर्जुन राम मेघवाल भ्रष्टाचारी, पीएम को लिखूंगा पत्र

हालांकि, तब भी उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि टिकट वो नहीं, बल्कि पार्टी देगी. लेकिन कैलाश मेघवाल ने धमकी दी अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी को बिखेर कर रख देंगे. मेघवाल ने कहा कि शायद उन्हें टिकट काटने का डर है, क्योंकि उनकी उम्र अधिक हो गई है. खैर, अब वो कांग्रेस के हाथों में चले गए हैं. तभी मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस ने शायद उन्हें टिकट का प्रलोभन दिया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले शाहपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्ट बताते हुए प्रधानमंत्री को उनको पद से हटाने के लिए पत्र लिखने की बात कही थी.

खुद को पार्टी से बड़ा समझते हैं कैलाश मेघवाल : अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कैलाश मेघवाल की भाषा एकदम से बदल गई है. वो कह रहे हैं कि टिकट उनके घर जाकर देगा. खैर, भाजपा में संगठन से बड़ा कोई व्यक्ति हो ही नहीं सकता है. शायद कांग्रेस उनके लिए कुछ कर जाए, इसीलिए वे अब इस तरह की भाषा बोल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : सीएम गहलोत ने कैलाश मेघवाल का किया समर्थन, कहा- अर्जुन राम मेघवाल के अधिकारी रहते हुआ करप्शन, करवा रहे जांच

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने की थी तारीफ : अपनी बात कहते हुए अर्जुन मेघवाल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी एक किताब में देश के पांच ईमानदार सांसदों में उनके नाम का जिक्र किया है. ये उनके लिए बड़ी बात है और सोशल मीडिया के सहारे जब कैलाश मेघवाल के लोगों को इस बात का पता चला तो वो भी उनसे संपर्क कर रहे हैं. शायद अब उनको भी इस बात का अहसास हो गया है कि कुछ गलत हो गया है.

पार्टी मजबूती से जीतेगी : परिवर्तन यात्रा को लेकर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सब जगह बेहतर माहौल है और राजस्थान में भाजपा का लोग इंतजार कर रहे हैं. परिवर्तन यात्रा के बाद माहौल पूरी तरह से बदल जाएगा. इधर, विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षित सीटों पर कांग्रेस की ओर से माइक्रो लेवल पर काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में माइक्रो और मैक्रो दोनों ही लेवल पर काम होता है. भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस से बहुत आगे है और हमारा होमवर्क हम कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.