ETV Bharat / state

Threat to BJYM district president : भाजयुमो जिलाध्यक्ष को आतंकी धमकी के मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग - BJYM district president targeted by Pak terrorist

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बीकानेर के जिलाध्यक्ष वेदव्यास को पाकिस्तान के आतंकी संगठन से धमकी मिलने के मामले में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को विरोध दर्ज करवाते हुए ज्ञापन (BJP protest in threat to BJYM district president) सौंपा.

Threat to BJYM district president
भाजयुमो जिलाध्यक्ष को आतंकी धमकी के मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 6:17 PM IST

बीकानेर. भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से बार-बार धमकी मिलने के प्रकरण पर शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विरोध दर्ज करवाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने वेद व्यास को सुरक्षा देने की मांग के साथ ही इस गंभीर और संवेदनशील मामले की तह तक विस्तृत जांच करवाने और पूरे प्रकरण में पाकिस्तानी संगठन से जुड़े स्थानीय सम्पर्कों को ढूंढ कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ना हो लापरवाही: इस दौरान भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर और एसपी को इस प्रकरण को अति गंभीर मानते हुए कहा कि बिना लापरवाही किए जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके. भाजपा नेताओं ने इस मामले में वेद व्यास को सुरक्षा मुहैया नहीं कराने और धमकी भरे मैसेज की धीमी जांच पर नाराजगी जताई. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा के साथ शहर और देहात युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

पढ़ें: Bikaner Big News : पाक के आतंकवादी संगठन TTP के नाम से भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास को धमकी

क्या था मामला: दरअसल वेद व्यास को पाकिस्तान में तहरीक ए पाकिस्तान नाम से आतंकी संगठन की ओर से पकिस्तान का जिक्र करने को लेकर धमकी दी गई थी. दरअसल वेद व्यास देश भक्ति गाने गाते हैं और सोशल मीडिया पर उनके गानों को पसंद किया जाता है. इस के चलते उनको पाकिस्तान के संगठन की ओर से धमकी मिलने की आशंका जताई जा रही है.

बीकानेर. भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से बार-बार धमकी मिलने के प्रकरण पर शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विरोध दर्ज करवाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने वेद व्यास को सुरक्षा देने की मांग के साथ ही इस गंभीर और संवेदनशील मामले की तह तक विस्तृत जांच करवाने और पूरे प्रकरण में पाकिस्तानी संगठन से जुड़े स्थानीय सम्पर्कों को ढूंढ कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ना हो लापरवाही: इस दौरान भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर और एसपी को इस प्रकरण को अति गंभीर मानते हुए कहा कि बिना लापरवाही किए जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके. भाजपा नेताओं ने इस मामले में वेद व्यास को सुरक्षा मुहैया नहीं कराने और धमकी भरे मैसेज की धीमी जांच पर नाराजगी जताई. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा के साथ शहर और देहात युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

पढ़ें: Bikaner Big News : पाक के आतंकवादी संगठन TTP के नाम से भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास को धमकी

क्या था मामला: दरअसल वेद व्यास को पाकिस्तान में तहरीक ए पाकिस्तान नाम से आतंकी संगठन की ओर से पकिस्तान का जिक्र करने को लेकर धमकी दी गई थी. दरअसल वेद व्यास देश भक्ति गाने गाते हैं और सोशल मीडिया पर उनके गानों को पसंद किया जाता है. इस के चलते उनको पाकिस्तान के संगठन की ओर से धमकी मिलने की आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.