बीकानेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्थानीय निकाय विभाग के अधिशासी अधिकारी के लिए हुई परीक्षा के दौरान रविवार को बीकानेर में नकल का मामला सामने आया है. यहां 2 अभ्यर्थी विग में ब्लूटूथ लगाकर पहुंचे थे. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने इन दोनों अभ्यर्थी को पकड़ा है.
बीकानेर के गंगाशहर इलाके में एसपी तेजस्विनी गौतम की और से की गई इस कार्रवाई के बाद अब दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. बीकानेर पुलिस विग लगाकर आए अभ्यर्थियों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गंगाशहर के उदयरामसर परीक्षा केंद्र पर दूसरी पारी में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी मनोज कुमार और महेंद्र ओझा को नकल करते पकड़ा है.
पढ़ें. CET Exam: ब्लूटूथ ईयरफोन से कर रहा था चीटिंग, उड़नदस्ते ने ऐसे पकड़ा
एसपी को हुआ शक और पकड़े गए : दरअसल परीक्षा के दौरान नकल संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी. खुद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी परीक्षा केंद्रों पर मॉनिटरिंग कर रही थीं. इसी दौरान गंगाशहर थाना के उदयरामसर स्थित परीक्षा केंद्र पर दो व्यक्ति संदिग्ध लगने पर उनकी तलाशी ली गई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. दोनों अभ्यर्थी महेंद्र और मनोज से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दो पारियों में दो परीक्षाएं : बीकानेर में 50 परीक्षा केंद्रों पर राजस्व अधिकारी और अधिशासी अधिकारी की स्थानीय निकाय विभाग की परीक्षा के लिए उपस्थिति 50 फीसदी से भी कम रही. पहली पारी में अधिशाषी अधिकारी परीक्षा में बीकानेर में कुल 16025 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन इनमें से 7483 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे. वहीं, दूसरी पारी में राजस्व अधिकारी के पद के लिए 16215 परीक्षार्थियों में 6473 ने ही परीक्षा दी.