ETV Bharat / state

भाजपा के नीलामी पोस्टर में किसान की फोटो पर राजेंद्र गहलोत ने दिया अजीबोगरीब बयान - Rajya Sabha MP Rajendra Gehlot in Bikaner

प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसानों की जमीन नीलाम होने के मामले को लेकर भाजपा की ओर से किसान माधोराम का फोटो लगाए जाने के मामले को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने इस मामले पर अजीबोगरीब बयान दिया है.

Rajendra Gehlot reply in farmer photo used by BJP
राजेंद्र गहलोत ने दिया अजीबोगरीब बयान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 5:08 PM IST

बीकानेर. भाजपा की ओर से प्रदेश सरकार पर 19000 किसानों की जमीन नीलाम होने के लगाए गए पोस्टर में किसान की गलत फोटो के मामले में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने अजीबोगरीब बयान दिया है. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गहलोत ने इसे प्रिंटिंग प्रेस की गलती बताया. साथ ही कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. हर आदमी के चार हमशक्ल होते हैं. भाजपा के पोस्टर पर जो फोटो लगी है, वह भी ऐसी ही है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन से उनकी शक्ल हूबहू मिलती है. जब पहली बार सदन में पहुंचे, तो वहां लोगों ने उन्हें पुष्प जैन समझ लिया.

19000 किसानों की बात करे कांग्रेस: विधानसभा चुनावों को लेकर राज्यसभा सांसद बीकानेर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान किसान माधोराम को लेकर उन्होंने अजीब तरह से जवाब दिया. उल्टा पत्रकारों को भी इस बात को ज्यादा तूल नहीं देने और कांग्रेस से 19000 किसानों को लेकर सवाल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विधानसभा में खुद सरकार ने इस बात को माना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे.

पढ़ें: Poster row in Rajasthan : किसान माधोराम ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, पोस्टर हटाने की मांग की, सीएम बोले- यही है भाजपा की हकीकत

असंतोष नहीं: भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा में असंतोष के सवाल पर राजेंद्र गहलोत का कहना था कि ऐसा कोई असंतोष नहीं है और पार्टी हर गतिविधि पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिली है, हो सकता है उनके भविष्य में किसी बड़ी जिम्मेदारी को लेकर पार्टी ने कुछ सोच रखा हो. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या जिन लोगों की टिकट काटी गई, उन्हें लोकसभा चुनाव लाया जा सकता है. इस पर उन्होंने ऐसी संभावना से इंकार नहीं किया.

बीकानेर. भाजपा की ओर से प्रदेश सरकार पर 19000 किसानों की जमीन नीलाम होने के लगाए गए पोस्टर में किसान की गलत फोटो के मामले में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने अजीबोगरीब बयान दिया है. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में गहलोत ने इसे प्रिंटिंग प्रेस की गलती बताया. साथ ही कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. हर आदमी के चार हमशक्ल होते हैं. भाजपा के पोस्टर पर जो फोटो लगी है, वह भी ऐसी ही है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन से उनकी शक्ल हूबहू मिलती है. जब पहली बार सदन में पहुंचे, तो वहां लोगों ने उन्हें पुष्प जैन समझ लिया.

19000 किसानों की बात करे कांग्रेस: विधानसभा चुनावों को लेकर राज्यसभा सांसद बीकानेर दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान किसान माधोराम को लेकर उन्होंने अजीब तरह से जवाब दिया. उल्टा पत्रकारों को भी इस बात को ज्यादा तूल नहीं देने और कांग्रेस से 19000 किसानों को लेकर सवाल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि विधानसभा में खुद सरकार ने इस बात को माना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे.

पढ़ें: Poster row in Rajasthan : किसान माधोराम ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, पोस्टर हटाने की मांग की, सीएम बोले- यही है भाजपा की हकीकत

असंतोष नहीं: भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा में असंतोष के सवाल पर राजेंद्र गहलोत का कहना था कि ऐसा कोई असंतोष नहीं है और पार्टी हर गतिविधि पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिली है, हो सकता है उनके भविष्य में किसी बड़ी जिम्मेदारी को लेकर पार्टी ने कुछ सोच रखा हो. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या जिन लोगों की टिकट काटी गई, उन्हें लोकसभा चुनाव लाया जा सकता है. इस पर उन्होंने ऐसी संभावना से इंकार नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.