ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सीएम पर कसा तंज, बोले- जो वादे पहले किए थे उनका क्या हुआ ? - Arjunram Meghwal targeted the ashok gehlot

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीकानेर दौरे को लेकर तंज कसा है. मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गारंटियों की बात कर रहे हैं, लेकिन जो वादे पहले किए थे उनका क्या हुआ ये उनको बताना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 9:49 PM IST

बीकानेर का रण

बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा कार्यालय में कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई. उन्होंने विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य रहे राजकुमार किराडू और कांग्रेस नेता कैलाश पारीक को बीजेपी ज्वाइन कराई. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों को गारंटियां दे रहे हैं, लेकिन पहले किए वादों का क्या हुआ, इसके बारे में भी बताना चाहिए.

सीएम पर कसा तंजः मुख्यमंत्री के बीकानेर दौरे में गारंटी योजना को लेकर प्रचार पर उन्होंने कहा कि पहले किसानों की कर्ज माफी और अन्य बातों को मुख्यमंत्री को याद करना चाहिए. पहले किए वादों को लेकर क्या किया है, इसके बारे में बताना चाहिए. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि जो लोग आज कांग्रेस छोड़कर आए हैं वे सभी लोग तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से त्रस्त थे. भाजपा हमेशा इन तीनों बातों की विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की बात कही है.

पढ़ें:डीग में गरजे सीएम गहलोत, बोले- सरकार गिराने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है केंद्र

सबका साथ सबका विकास ध्येय: सांसदों को भाजपा की ओर से चुनाव लड़वाने के बावजूद भी खुद के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास के लिए पर चलती है और इसी को लेकर हम काम कर रहे हैं. उधर कोलायत में कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी के एक महीने पहले भाजपा में शामिल होने बाद लगातार उनकी कोलायत से टिकट को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन ऐनवक्त पर पार्टी ने उनकी पुत्रवधू को टिकट दिया है. इस पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि ये फैसला पार्टी आलाकमान और संसदीय बोर्ड का है,जो सबको स्वीकार होता है. सभी को निर्णय स्वीकार भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोलायत में आरएलपी के मैदान में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा यहां से भाजपा चुनाव जीतेगी.

बीकानेर का रण

बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान भाजपा कार्यालय में कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई. उन्होंने विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य रहे राजकुमार किराडू और कांग्रेस नेता कैलाश पारीक को बीजेपी ज्वाइन कराई. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों को गारंटियां दे रहे हैं, लेकिन पहले किए वादों का क्या हुआ, इसके बारे में भी बताना चाहिए.

सीएम पर कसा तंजः मुख्यमंत्री के बीकानेर दौरे में गारंटी योजना को लेकर प्रचार पर उन्होंने कहा कि पहले किसानों की कर्ज माफी और अन्य बातों को मुख्यमंत्री को याद करना चाहिए. पहले किए वादों को लेकर क्या किया है, इसके बारे में बताना चाहिए. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि जो लोग आज कांग्रेस छोड़कर आए हैं वे सभी लोग तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से त्रस्त थे. भाजपा हमेशा इन तीनों बातों की विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की बात कही है.

पढ़ें:डीग में गरजे सीएम गहलोत, बोले- सरकार गिराने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है केंद्र

सबका साथ सबका विकास ध्येय: सांसदों को भाजपा की ओर से चुनाव लड़वाने के बावजूद भी खुद के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास के लिए पर चलती है और इसी को लेकर हम काम कर रहे हैं. उधर कोलायत में कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी के एक महीने पहले भाजपा में शामिल होने बाद लगातार उनकी कोलायत से टिकट को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन ऐनवक्त पर पार्टी ने उनकी पुत्रवधू को टिकट दिया है. इस पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि ये फैसला पार्टी आलाकमान और संसदीय बोर्ड का है,जो सबको स्वीकार होता है. सभी को निर्णय स्वीकार भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोलायत में आरएलपी के मैदान में आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा यहां से भाजपा चुनाव जीतेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.