बीकानेर. राजस्थान केबीकानेर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल का पारा वाकई गर्म रहा. कांग्रेस के प्रत्याशी मदन मेघवाल जहां मंदिरों में धोक लगाने के बाद कोलायत क्षेत्र के दौरे पर रहे तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटे नजर आए.
इसी बीच अर्जुन मेघवाल के विरोध में देवी सिंह भाटी का कदम चौंकाने वाला रहा. अब तक बयानों के जरिए मेघवाल का विरोध कर रहे भाटी के बाद उनके समर्थकों ने सड़क पर उतरकर अर्जुन मेघवाल के खिलाफ न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि भाजपा के झंडे हाथ में लेकर काले झंडों के साथ मेघवाल का दो जगह पुतला भी फूंका. वहीं, अब तक देवी सिंह भाटी के खिलाफ बोलने से कतराते रहे अर्जुन मेघवाल भी दो दिन से हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद खुलकर सामने आ गए हैं.
मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को मेघवाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानों अब देवी सिंह भाटी कांग्रेस के हाथों में खेल रहे हैं. कुल मिलाकर मंगलवार को भाजपा में चले पॉलीटिकल ड्रामे की चर्चा राजनीतिक गलियारों के साथपूरे शहर में रही. इसी बीच भाजपा के स्थानीय संगठन ने भी भाजपा के झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करने की रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भी भेज दी.