बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर रेंज आईजी जोस मोहन ने कहा कि रेंज में अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगा. रेंज के हनुमानगढ़ और गंगानगर में नशीली दवाइयों और जुएं - सट्टे की बढ़ती वारदातों को लेकर कहा कि यह संगठित अपराध है. इस पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों की बैठक लेकर फीडबैक लेंगे. फिर इस पर ठोस रणनीति बनाई जाएगी.
बीकानेर रेंज से पंजाब हरियाणा की लगती सीमा से अपराधियों के आकर यहां वारदात करके वापस चले जाने और भारत पाक सीमा क्षेत्र होने के चलते सुरक्षा को लेकर किसवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में खुफिया एजेंसियों के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी काम करती है. उन सब से कोआर्डिनेशन बिठाकर रणनीति बनाई जाएगी.
मूल रूप से केरल के निवासी आई जी जोस मोहन बीकानेर रेंज में पहली बार पदस्थापित हुए हैं. प्रदेश के बांसवाड़ा डूंगरपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे चुके. मोहन 7 साल तक सीबीआई में सेवाएं देने के बाद फिर से राजस्थान आए.
उन्होंने कहा कि बीकानेर रेंज की भौगोलिक और अपराध को लेकर सारी जानकारियां जुटाई जाएगी. उसके बाद में प्लान बनाकर अपराध नियंत्रण को लेकर काम किया जाएगा. साथ ही पीड़ित और परिवारदियों को लेकर भी ठोस काम करने की उन्होंने बात कही है