ETV Bharat / state

धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक के बाद पितरों को तर्पण...लोगों ने निकाला अनूठा तरीका

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:36 PM IST

बीकानेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. जिसके चलते अब लोग अपने पितरों का तर्पण भी तालाब पर जाकर नहीं कर सकते. ऐसे में लोगों ने भी कोरोना काल में तर्पण का अनूठा तरीका निकाल लिया है.

Unique way of Tarpan, Ban on religious programs
बीकानेर में तर्पण का अनूठा तरीका

बीकानेर. कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बीकानेर में लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना आ रहे पॉजिटिव मरीजों के बाद अब जिला प्रशासन भी किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाह रहा है. प्रशासन की ओर से अब सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.

तर्पण का अनूठा तरीका

ऐसे में कोरोना के चलते लोग अपने पितरों का तर्पण भी तालाब पर जाकर नहीं कर सकते. जिसके चलते लोगों ने भी अपने पितरों को खुश करने और उनके तर्पण का अनूठा तरीका निकाल लिया है. पूरे मंत्रोच्चार के साथ लोग अब ड्रम के अंदर पानी भरकर उसमें अंदर बैठकर पूजा पाठ कर रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत ने कहा- सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित होंगे मॉडल सीएचसी

इस प्रक्रिया में पुजारियों द्वारा एक तरफ मंत्रोच्चार किया जा रहा है, दूसरी तरफ भक्तिमय माहौल के बीच लोग ड्रम के अंदर से ही अपने पितरों का तर्पण कर रहे हैं. उनके इस तरह से तर्पण करने से एक अलग ही माहौल तैयार हो गया है. मुरलीधर की गोलू जी की बगीची में लोगों द्वारा तर्पण किया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि कोरोना का खतरा बीकानेर में बढ़ रहा. ऐसे में प्रशासन के नियम को वह समझ सकते हैं, लेकिन पितरों का तर्पण करना उनका रिवाज है. इसलिए उन्होंने यह तरीका निकाला है. जिससे कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही ड्रम में बैठकर उन्होंने अपने पितरों को याद किया. वहीं, आसपास के लोग भी इस अनूठे तरीके की सराहना कर रहे हैं.

बीकानेर. कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बीकानेर में लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना आ रहे पॉजिटिव मरीजों के बाद अब जिला प्रशासन भी किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाह रहा है. प्रशासन की ओर से अब सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है.

तर्पण का अनूठा तरीका

ऐसे में कोरोना के चलते लोग अपने पितरों का तर्पण भी तालाब पर जाकर नहीं कर सकते. जिसके चलते लोगों ने भी अपने पितरों को खुश करने और उनके तर्पण का अनूठा तरीका निकाल लिया है. पूरे मंत्रोच्चार के साथ लोग अब ड्रम के अंदर पानी भरकर उसमें अंदर बैठकर पूजा पाठ कर रहे हैं.

पढ़ें- कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम गहलोत ने कहा- सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित होंगे मॉडल सीएचसी

इस प्रक्रिया में पुजारियों द्वारा एक तरफ मंत्रोच्चार किया जा रहा है, दूसरी तरफ भक्तिमय माहौल के बीच लोग ड्रम के अंदर से ही अपने पितरों का तर्पण कर रहे हैं. उनके इस तरह से तर्पण करने से एक अलग ही माहौल तैयार हो गया है. मुरलीधर की गोलू जी की बगीची में लोगों द्वारा तर्पण किया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि कोरोना का खतरा बीकानेर में बढ़ रहा. ऐसे में प्रशासन के नियम को वह समझ सकते हैं, लेकिन पितरों का तर्पण करना उनका रिवाज है. इसलिए उन्होंने यह तरीका निकाला है. जिससे कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ ही ड्रम में बैठकर उन्होंने अपने पितरों को याद किया. वहीं, आसपास के लोग भी इस अनूठे तरीके की सराहना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.