बीकानेर. वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना की जड़े अब बीकानेर में भी नजर आने लगी है. रविवार को बीकानेर में एक ही दिन में बीकानेर में कोरोना के 6 रोगी सामने आए हैं. रविवार रात को पहले चरण की जारी हुई रिपोर्ट में 5 रोगी सामने आए तो वहीं देर रात जारी हुई रिपोर्ट में एक और नया पॉजिटिव के सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया.
बीकानेर में रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पीड़ित महिला जिसकी जिले के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, उसी के परिवार से पांच संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसमें उसके दो पुत्र और तीन बहू शामिल है. वहीं छठा रोगी रानीसर बास इलाके का है.
बताया जा रहा है कि जिस कोरोना पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हुई थी, उसकी इंदौर और भीलवाड़ा की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. इंदौर में वह अपने किसी परिजन की मौत होने पर गई थी और उस परिजन की भी कोरोना से मौत होने की बात सामने आ रही है. वहीं उसके भीलवाड़ा में भी रिश्तेदार के यहां जाने की बात कही जा रही है. रविवार को जारी रिपोर्ट में जो 6 रोगी सामने आए हैं, उनमें 17 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
ये पढ़ें- बीकानेर: PBM अस्पताल द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में लीपा-पोती करते नजर आए चिकित्सा मंत्री
इसी बीच बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने आमजन की सुविधा को देखते हुए कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आवश्यक सामान दूध और सब्जी खरीदने के लिए सुबह और शाम को दो से तीन घंटे की कर्फ्यू में ढील दी है. इन इलाकों में सब्जी मंडी प्रशासन और डेयरी की ओर से ही दूध और सब्जी की आपूर्ति की जाएगी. वहीं दूसरी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी.